अपराधउत्तर प्रदेशटॉप न्यूज़ब्रेकिंगराज्यलखनऊ

हसनगंज पुलिस के पिटाई मामले में मानवाधिकार आयोग से शिकायत

हसनगंज पुलिस के पिटाई मामले में मानवाधिकार आयोग से शिकायत
प्रतीकात्मक फोटो

लखनऊ: एक्टिविस्ट डॉ. नूतन ठाकुर ने चालक ओमजी रस्तोगी को हसनगंज थाना में दिए गए थर्ड डिग्री उत्पीडन के संबंध में रास्ट्रीय मानवाधिकार आयोग को शिकायत की है।

अपनी शिकायत में नूतन ने कहा कि ओमजी रस्तोगी का कहना है कि वे अंकुर सिंह नामक डॉक्टर की गाड़ी चलाते थे, जिनके द्वारा उनका पैसा नहीं दिया गया। इस पर वे वर्ष 2018 से पुलिस को लगातार शिकायत कर रहे थे, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई।

आरोप है कि उन्हें पूर्व में भी 22 अगस्त, 2018 की रात में पुलिसवालों ने अंकुर सिंह के घर बुलाकर बुरी से तरह मारा और फर्जी कट्टा दिखाकर चालान कर दिया था। इस संबंध में उन्हें 10 फ़रवरी 2021 को थाना हसनगंज पुलिस द्वारा कट्टा मामले में मदद करने के नाम पर बुलाया गया। जब वे थाने गए तो उन्हें 4-5 पुलिसवालों ने पट्टा और डंडों से बेरहमी से मारा गया और कहा कि यह मुख्यमंत्री हेल्पलाइन पर बहुत शिकायत करता है।

नूतन ने कहा कि जब ओमजी रस्तोगी की शिकायत लखनऊ पुलिस के पास पहुंची तो लखनऊ पुलिस ने इस संबंध में कार्यवाही करने के स्थान पर पूरे मामले में लीपापोती की और पुलिसवालों को बचाने का प्रयास किया गया।

नूतन ने कहा

जब पीड़ित व्यक्ति स्वयं कह रहा है कि उसे थाने पर बुलाकर पिटाई की गयी तो उसकी बात सुनने तथा पुलिसवालों पर कार्यवाही करने के स्थान पर उनका बचाव करना सर्वथा अनुचित है। अतः उन्होंने आयोग से इस प्रकरण की स्वयं जांच किए जाने की मांग की है।

[divider][/divider][divider][/divider]

ये भी पढें :— राहुल ने झूठे कथानक तैयार कर देश की छवि खराब करने की कोशिश की : वित्तमंत्री

  1. देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें http://dastaktimes.org/ के साथ।
  2. फेसबुक पर फॉलों करने के लिए : https://www.facebook.com/dastak.times.9
  3. ट्विटर पर फॉलों करने के लिए : https://twitter.com/TimesDastak
  4. साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़वीडियो’ आप देख सकते हैं।
  5. youtube चैनल के लिएhttps://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos

 

Related Articles

Back to top button