व्यापार

आधार कार्ड और Pan Card से जुड़ा यह जरूरी काम आज ही निपटा लें, नहीं तो कल से देना होगा दोगुना पैसा

नई दिल्ली : पैन कार्ड (Pan Card) को आधार कार्ड (Aadhaar Card) से लिंक करने की आखिरी तारीख आज यानी 30 जून 2022 है। अगर आपने लिंक नहीं किया है तो यह जरूरी काम आज ही निपटा लें। बता दें, कल यानी एक जुलाई से आपको आधार कार्ड से पैन कार्ड को लिंक करने पर 1000 रुपये का लेट फीस देना होगा।

आज देनी होगी आधी फीस
पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करने की आखिरी तारीख 31 मार्च 2022 थी। उसके बाद CBDT ने 500 रुपये के लेट फीस के आधार कार्ड और पैन कार्ड को लिंक करने की अनुमति दे दी थी। यह समय सीमा भी 30 जून 2022 को समाप्त हो रहा है। कल यानी एक जुलाई दोगुना पैसा इस प्रोसेस को पूरा करने के लिए देना होगा। बता दें, लेट फीस के भुगतान के चार से पांच दिन के बाद आधार कार्ड से पैन कार्ड को लिंक करने की प्रक्रिया पूरी की जा सकेगी।

1- सबसे पहले www.incometaxgov.in पर जाएं।
2- Quick Link सेक्शन में Link Aadhaar ऑप्शन पर जाएं।
3- अपना पैन डीटेल्स, आधार कार्ड डीटेल्स, नाम और मोबाइल की जानकारी सही-सही भरें।
4- इसके बाद ‘I Validate My Aadhaar Details’ को सिलेक्ट करें और उसके बाद Continue पर जाएं।
5- इसके बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर एक ओटीपी आएगा। उसे भरें और Validate पर क्लिक करें।

Related Articles

Back to top button