राज वर्मा (संगीतकार) को ऑस्ट्रेलिया के सेंट मदर टेरेसा विश्वविद्यालय द्वारा डॉक्टरेट की उपाधि से सम्मानित किया गया
-अनिल बेदाग़-
मुंबई : राज वर्मा संगीतकार के साथ ही एक अच्छे नेक दिल इंसान भी हैं। राज वर्मा का शास्त्रीय संगीत की प्राथमिक शिक्षा भातखंडे संगीत महाविद्यालय (बिलासपुर ) छत्तीसगढ़ में हुई इसके बाद इन्होंने इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय खैरागढ़ (छत्तीसगढ़) से संगीत में बी ए करने के बाद गुरु शिष्य परंपरा के तहत श्री अमिताव गुप्त जी से शास्त्रीय संगीत और सुगम संगीत (गीत गज़ल भजन ) की शिक्षा ली फिर मुम्बई चले गए। वहां नाटकों में म्यूजिक देना चालू किया जिसमे मुकबंदी, कलर ऑफ लाइफ, अदर ब्लड अदर रिलेशन, नाटक फेमस रहा जिसे मकरंद देशपांडे , आशुतोष गावोरकर संजना कपूर आदि ने बहुत सराहा। फिर सिरियल में म्यूजिक दिया। कल आज और कल, संस्कार, दादी अम्मा और उसके बाद इजी फॉयल , अमेरिकन चौपाटी का ऐड किया। फिर राज वर्मा के लिए वो दिन भी आया जिसके लिए मुंबई आया था।
राज बॉलीवुड फिल्मों में संगीत देने लगे। राज वर्मा ने हॉलीवुड की फिल्म अल -रिसाला में ऑस्कर विनर ए आर रहमान के साथ मिल कर चार गाने का संगीत दिया जो ऑस्कर के लिए नॉमिनेट हुआ। राज जी के संगीत निर्देशन में आशा भोसले, उस्ताद रासिद खान, कैलाश खेर, उदित नारायण, कविता कृष्णमूर्ति, अलका याग्निक, अनुराधा पौडवाल, साधना सरगम, जावेद अली , मो.सलामत,शाहिद माल्या, रेखा भरद्वाज,विनोद राठौड़, जसवंत सिंह, ऋतु पाठक, बृजेश सांडिल्य, कृष्णा, राहुल वैद्य कल्पना , मधुश्री , पामेला जैन , बॉलीवुड के सारे बड़े सिंगरों ने गाए हैं।
राज वर्मा मुम्बई में एक स्थापित संगीतकार हैं। इन्होंने करीब तीन सौ प्रोजेक्ट में संगीत दिया है जिसमे कई हिंदी फिल्में अल- रिसाला, जीरो लाइन , सबरंग, एनआरआई डायरी , प्यार से बोलो देवा, सेंदुर सुहाग के , बरखा , मजनूगिरी , मॉल पे धमाल जय जंबेश्वर , अर्बन अक्स , मे बी नत्था , भटक ना बन्दे , शैडो एक अजूबा शामिल हैं। राज ने तुम्हारे होने लगे , जीने की उम्मीद , तेरे नाल , कमबख्त दिल , बड़े बेवफा हो तुम , कह ना पाए उनसे , मिले जब से , कैसे कहे उनसे , तू माझी पिपाणी कहे परदेसी भईला , साईं नाम बड़ा प्यारा है , अम्बे की चुनरिया , अम्बे शेरावाली , ख्वाजा गरीब नवाज आदि चौदह भाषा में अल्बम किये हैं।
राज वर्मा को छत्तीसगढ़ रत्न , बिलासा कला संगीत सम्मान, महाराष्ट्र गौरव सम्मान , झारखंड गौरव सम्मान, फिजी इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल अवार्ड , इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल अवार्ड जर्मनी , इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल अवार्ड यूके , समृध्दि इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल अवार्ड वा अनेकों राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय अवार्ड से सम्मानित किया जा चुका है राज वर्मा जी को उनके संगीत में योगदान के लिए सहारा इंटरनेशनल होटल मुम्बई में डॉक्टरेट की उपाधि से सम्मानित किया गया। अभी राज वर्मा अपने आने वाली फिल्म गॉड ब्लेस यू का म्यूजिक बना रहे हैं।