पूरी सुरक्षा के साथ टोक्यो ओलंपिक-2021 के आयोजन का विश्वास
स्पोर्ट्स डेस्क : कोरोना वायरस की वजह से इस साल टोक्यो ओलंपिक का आयोजन नहीं हो सका था और अब इसका आयोजन अगले साल होना तय है. हालांकि टोक्यो की गवर्नर युरिको कोइके ने उम्मीद जताई कि जापान में भले ही हाल में कोरोना के केस बढ़ रहे है लेकिन फिर भी हम पूरी सुरक्षा के साथ अगले वर्ष आयोजित टोक्यो ओलंपिक की मेजबानी कर सकेंगे.
कोइके ने ये बात इंटरनेशनल ओलंपिक समिति के अध्यक्ष थॉमस बाक के टोक्यो दौरे के एक हफ्ते बाद बोली है. बाक ने जापान के ओलंपिक अधिकारियों के साथ कई बैठक की थीं जिसमें कोइके भी थी. कोइके के अनुसार मेजबान शहर के रूप में हम खेलों का आयोजन कराने के लिए तैयार है.
बताते चले कि जापान में इस महीने कोरोना के मामलों में तेजी से उछाल आया है और रोज 2000 से ज्यादा नये केस मिले हैं. दूसरी ओर सरकार की योजना है कि कोरोना से प्रभावित अर्थव्यवस्था को और नुकसान न हो और एहतियाती कदमों को लागू करने और व्यावसायिक गतिविधियों को चलाने के बीच संतुलन बने.
देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहेंwww.dastaktimes.orgके साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिएhttps://www.facebook.com/dastak.times.9और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें।
साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनलhttps://www.youtube.com/c/DastakTimes/videosपर। तो फिर बने रहियेwww.dastaktimes.orgके साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।