Lifestyle News - जीवनशैली

फुटवियर को लेकर रहते हैं कंफ्यूज तो ऐसे करे कंफ्यूजन दूर

किसी के व्यक्तित्व का अंदाजा उसके जूतों को देखकर आसानी से लगाया जा सकता है। इंसान को देखा अक्सर देखा जाता है की कपड़ो के हिसाब से फुटवियर कैरी नहीं करते है जैसे कपड़ो के साथ मैचिंग फुटवियर की मैच नहीं करता है,किस कपडे पर और पर किस मौके पर क्या पहना जाए, यह मालूम ही नहीं। अगर आप भी फुटवियर के ट्रेंड्स को लेकर हमेशा परेशान रहती है और सोचती है की क्या पहना जाये और इस वजह से हमेसा गलत सिलेक्ट कर लेती है तो आइये आपकी इस प्रॉब्लम को दूर करते है| फुटवियर हमारी पसंद-नापसंद और मिजाज की झलक देते हैं अधिकार लेडीज़ मौके और माहौल के हिसाब से सटीक पहनावे पर तो पूरा ध्यान देती हैं, पर फुटवियर के चुनाव में कभी-कभी चूक कर देती हैं। लेकिन ये सच यह है कि आपकी महंगी से महंगी पोशाक बिना सही फुटवियर के चुनाव के फीकी लग सकती है। अगर सही चुनाव होगा तो आपकी ख़ूबसूरती में चार चाँद लगा देगा|हमेशा स्टाइलिश दिखने के लिए हाई हील्स का चुनाव जरूरी नहीं होता है| फ्लैट चप्पल का चुनाव फैशन के आपके लिए बेस्ट होगा। मौके, मौसम, उम्र और आउटफिट के हिसाब से यदि फुटवियर का चुनाव करती है तो खुद को ज्यादा सहज महसूस करेंगी, और पार्टी में आपका लुक सबसे हटकर और अलग दिखाई देगी | इसके लिए सबसे पहले यह जानने की जरूरत है कि किस तरह के फुटवियर आजकल ट्रेंड में हैं| ये जरूर देखे की उन्हें अपनी पर्सनैलिटी और मौके के हिसाब से किस तरह अलग अंदाज में पहना जा सकता हैं।

  1. फैशन में फुटवियर्स का अपना एक अलग ऐसा स्टाइल है, जिसकी जगह आज तक कोई नहीं ले पाया है। चाहे जींस जैसा वेस्टर्न आउटफिट हो या साड़ी जैसा भारतीय अंदाज, हाई हील्स पम्प्स हर तरह की पोशाक के साथ गजब ढाते हैं। पर हील्स का चुनाव करते समय हमेशा अपने कद और वजन का ध्यान जरूर रखें। मसलन, ज्यादा लंबे कद वाली युवतियों को बहुत ऊंची हील्स नहीं पहननी चाहिए और यदि वजन थोड़ा ज्यादा है, तो भी पेंसिल हील्स की बजाय किटन हील्स का चुनाव करें, ताकि एड़ियों और कमर में दर्द न हो। हाई हिल पहने से अपने कमर में दर्द ही आजकल पेटेंट और टेक्सचर्ड ब्लैक पम्प्स बहुत ट्रेंड में हैं। इसलिए सही चुनाव करना जरूरी है
  2. वेजेज बहुत लंबे समय से ट्रेंड में बने हुए हैं और लगभग हर उम्र की महिलाएं एवं युवतियां को पसंद हैं। क्योंकि वेजेज बहुत आरामदायक होते हैं ये उन महिलाओ को भी पसंद जो थोड़ी हेल्दी होती है| महिलाओं पर बहुत फबते हैं। सबसे अच्छी बात है कि वेजेज में रंगों, स्टाइल, डिजाइन और पैटर्न की बहुत ही विस्तृत वेरायटी देखने को मिलती है।मेटेलिक रंगों वाले वेजेज सहज ही लोगों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर लेते हैं।इसलिए इसे अधिक और सबसे ज्यादा पसंद किया जा रहा है| और ट्रैंड में चल रहा है|आपकी हाइट छोटी है तो इसे पहनने से परहेज करना चाहिए। वेजेज की एक और खासियत यह है कि इसे आप साड़ी और लहंगे से लेकर वेस्टर्न वियर तक के साथ भी आराम से पहन सकती हैं।
  3. ज्यादा ऊंची हील्स का क्या कहना इसका अपना एक अलग जगह है| ऊंची हील्स न केवल चॉकलेट्स बनाई जा रही हैं, बल्कि परफ्यूम्स की बॉट्ल्स तक डिजाइन किए जा रहे हैं। और लोग बड़े ही चाव से कहते भी है|हल ही में दीपिका ने भी हिल वाले चॉकलेट के साथ दिखी ये सबसे से अलग दिखने के लिए कुछ अलग ही करना पड़ता है| यही वजह है कि तमाम सेलिब्रिटीज और मॉडल्स अकसर स्टेटमेंट हील्स पहने नजर आती हैं।अगर आप आत्मविश्वास बढ़ता हैं तो आप भी इन्हें आराम से पहन सकती हैं। इस समय एनिमल प्रिंट हील्स और पॉप कलर हील्स बेहद चलन में हैं, जो किसी भी साधारण ड्रेस को ग्लैमर से भर देते हैं।स्टेटमेंट हील्स अगर आप पहली बार इन्हें पहनने जा रही हैं|लेकिन स्टेटमेंट हील्स पहनकर चलते समय इस बात को जरूर ध्यान में रखें कि आपको अपना हर कदम सावधानी से आगे बढ़ाना होगा। इस बात को भी ध्यान में रखें कि लंबे समय तक इन्हें पहनकर रहने से आपके पैरों में दर्द हो सकता है।

4.साइड बकल वाले ब्लैक फुटवियर यानी लड़कियों के लिए वो शूज जिनका साथ बड़े होने पर छूट जाता है। लेकिन अब आप बिल्कुल भी टेंशन मत लीजिए, क्योंकि मैरी जेन स्टाइल कई नए बदलावों के साथ बाजार में उपलब्ध है और उसे पहनकर आप स्कूल स्टूडेंट बिल्कुल भी नहीं लगेंगी। पहली बात ये है कि अब यह स्टाइल केवल ब्लैक कलर या लेदर तक ही सीमित नहीं है। पम्प स्टाइल में साइड स्ट्रैप्स के साथ अब ये शूज अब बहुत सारे चटख और शोख रंगों में उपलब्ध हैं। ऊंची हील्स के साथ आप इन्हें जींस के साथ मैच करके भी पहन सकती हैं|आप इन्हें पार्टी में पहनना चाहती हैं, तो आपको इन्हें पलाजो के साथ पहनना होगा ।

5.हर वक्त हील्स पहनकर चलना तो हर किसी के लिए संभव नहीं है। मार्केट जाने या दोस्तों के साथ कहीं बाहर जाने के लिए फ्लैट्स की जरूरत हर किसी को पड़ती है। बाजार में फ्लैट बेली से लेकर फ्लैट सैंडिल्स और कोल्हापुरी चप्पल तक की ढेरों वेरायटी मौजूद हैं, जिन्हें आप अपनी जरूरत और पसंद के हिसाब से चुन सकती हैं। इसमें जींस से लेकर, स्कर्ट और साड़ी से लेकर मैक्सी ड्रेस और सूट तक के साथ भी आप इसे सहजता के साथ कैरी कर सकती हैं। फ्लैट्स अब पतले और मजबूत सोल के साथ भी आने लगी हैं, इसलिए आप इन्हें डेली यूज के तौर पर ऑफिस में भी बेहिचक पहन सकती हैं या लंबी दूरी की यात्रा के लिए भी इन पर आंख मूंदकर विश्वास कर सकती हैं।

  1. आजकल स्नीकर्स का शौख सबको है फुटवियर में भी एक ऐसा स्टाइल है, जिसकी जरूरत पहले के मुकाबले कहीं अधिक बढ़ गई है। जो सबक बहुत पसंद आ रही है छोटी बच्चियों से लेकर बड़ी उम्र की महिलाएं। आज स्नीकर्स की वेरायटी इतनी बढ़ गई है कि स्पोर्ट्स शूज के नाम पर इसे लेकर जो एक हिचक महिलाओं में पहले देखी जाती थी, वो अब टूट गई है। यहां तक कि बुजुर्ग महिलाएं भी स्नीकर्स बड़े चाव से पहनने लगी हैं।दूसरी तरफ आकर्षक रंगों वाले स्नीकर्स कॉलेज जाने वाली लड़कियों को बहुत भाते हैं। स्नीकर्स में अब पिंक जैसे शोख रंग भी आने लगे हैं।

Related Articles

Back to top button