बिहार में उपचुनाव को लेकर सरगर्मी तेज, राजग ने किया जीत का दावा, महागठबंधन में असमंजस
बिहार विाानसभा की दो सीटों तारापुर एवं कुशेश्वरस्थान के लिए उपचुनाव की घोषणा के साथ ही राजनीतिक सरगर्मी बढ़ गई है। दोनों सीटों पर प्रत्याशी को लेकर सत्ताधारी राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) जहां निश्चिंत नजर आ रहा है, वहीं विपक्षी दलों के गठबंधन में राजद कांगेस सीट बंटवारे को लेकर आमने-सामने आ गए हैं।
बिहार की सबसे बड़ी पार्टी महागठबंधन के घटक दल राजद ने दोनों सीटों पर अपना दावा कर दिया है, जबकि पिछले वर्ष हुए विधानसभा चुनाव में कुशेश्वरस्थान से कांग्रेस ने अपने प्रत्याशी उतारे थे। राजद के प्रवक्ता चितरंजन गगन ने कहा कि दोनों सीटों पर राजद अपने प्रत्याशी उतारेगी। उन्होंने कहा कि दोनों सीटों पर राजद काफी मजबूत स्थिति में है। राजद ने तो यहां तक दावा कर दिया कि दोनों सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी प्रारंभ भी हो गई है।
वैसे, राजद ने अब तक दोनों सीटों पर प्रत्याशी उतारने की औपचारिक घोषणा नहीं की है। इधर, कांग्रेस भी कुशेश्वरस्थान पर अपना दावा ठोंक रही है। कांग्रेस मीडिया विभाग के प्रमुख राजेश राठौड कहते हैं कि कुशेश्वरस्थान कांग्रेस के हिस्से की सीट है, इस कारण कांग्रेस यहां अपने प्रत्याशी उतारेगी। उल्लेखनीय है कि पिछले साल हुए विधानसभा चुनाव में इन दोनों सीटों पर जदयू के प्रत्याशी विजयी हुए थे। तारापुर से मेवालाल चौरी कुशेश्वरस्थान से शशिभूषण हजारी विजयी हुए थे विधानसभा पहुंचे थे। दोनों के निधन के बाद यह सीट खाली हुई है।
इधर, जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने फिर से दोनों सीटों पर राजग के प्रत्याशी के विजयी होने का दावा किया है। कुशवाहा ने कहा कि दोनों सीटों पर जदयू अपने प्रत्याशाी उतारेगी। उन्होंने कहा कि जल्द ही प्रत्याशी के नामों की घोषणा भी कर दी जाएगी। इधर, लोजपा के सांसद चिराग पासवान ने भी दोनों सीटों पर प्रत्याशी उतारने की पहले ही घोषणा कर रखी है। वैसे, लोजपा अब दो गुटों में बंट गई है। एक का नेतृत्व चिराग के चाचा केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस कर रहे हैं जबकि दूसरे गुट का नेतृत्व चिराग कर रहे हैं।