अन्तर्राष्ट्रीय
कांगोः हथियारबंद लोगों के हमले में 9 सैनिकों समेत 72 लोगों की मौत
किंशासाः पश्चिमी कांगो में एक गांव पर हथियारबंद लोगों के हमले में नौ सैनिकों और एक सैनिक की पत्नी सहित कम से कम 72 लोगों की मौत हो गई। स्थानीय अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि शनिवार को राजधानी किंशासा के पूरब में लगभग 100 किलोमीटर (60 मील) दूर किन्सेले गांव में यह हमला हुआ।
किन्सेले क्वामाउथ क्षेत्र में है जहां टेके और याका समुदायों के बीच दो वर्षों से संघर्ष चल रहा है। इस संघर्ष के कारण सैकड़ों नागरिक मारे जा चुके हैं। किन्सेले गांव पर हमला करने वाले लोग मोबोंडो मिलिशिया के सदस्य थे, जो स्वयं को याका समुदाय की रक्षा करने वाला बताते हैं। संयुक्त राष्ट्र द्वारा वित्तपोषित रेडियो ‘ओकापी’ को बताया कि शनिवार के हमले में मरने वालों में नौ सैनिक और एक सैनिक की पत्नी शामिल हैं।