National News - राष्ट्रीयTOP NEWSफीचर्ड

राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री ने दी ओणम की देशवासियों को दी बधाई

राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री ने दी ओणम की देशवासियों को दी बधाई

नयी दिल्ली (एजेंसी): राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने देशवासियों को ओणम पर्व की सोमवार को बधाई देते हुए कहा हम जरूरतमंद लोगों की सहायता करें और कोविड-19 की रोकथाम के लिए सभी दिशा-निर्देशों का पालन करें।

श्री कोविंद ने बधाई संदेश में कहा, “ ओणम के पावन पर्व पर सभी को बधाई। ओणम का त्योहार हमारी समृद्ध सांस्कृतिक विरासत का प्रतीक है। साथ ही, यह नयी फसल के आगमन पर प्रकृति के प्रति कृतज्ञता भाव दर्शाने का अवसर भी है। इस मौके पर हम जरूरतमंद लोगों की सहायता करें और कोविड-19 की रोकथाम के लिए सभी दिशा-निर्देशों का पालन करें।”

यह भी पढे: दक्षिण का परंपराओं का त्योहार है ओणम, जानें कैसे मानाया जाता है

साथ ही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ट्विट पर अपने बधाई संदेश में लिखा है श्री मोदी ने पर्व की शुभकामनाएं देते हुए कहा, “ आप सभी को ओणम की शुभकामनाएं। यह एक अनोखा त्योहार है जिसमें समरसता का उत्सव मनाया जाता है। यह एक ऐसा अवसर है जब हम कठिन परिश्रम करने वाले अपने किसानों के प्रति आभार जताते हैं। सभी खुशहाल और सेहतमंद रहे।”

ओणम दक्षिण भारत के राज्य केरल का एक प्रमुख त्योहार है। यह केरल का एक राजकीय पर्व भी है। ओणम का उत्सव सितम्बर में राजा महाबली के स्वागत में प्रति वर्ष आयोजित किया जाता है जो 10 दिनों तक चलता है। उत्सव त्रिक्काकरा (कोच्चि के पास) केरल के एक मात्र वामन मंदिर से प्रारंभ होता है।

Related Articles

Back to top button