लखनऊ
नागरिक सुरक्षा कोर के चीफ वार्डेन को जन्मदिन पर दी बधाई
लखनऊ : राष्ट्रपति पदक से सम्मानित नागरिक सुरक्षा कोर लखनऊ के चीफ वार्डेन अमरनाथ मिश्रा को राजाजीपुरम प्रखण्ड कि ओर से जन्मदिन पर अंगवस्त और पुष्पगुच्छ भेंट कर शुभकामनाएं प्रेषित किया गया। इस मौके पर अमरनाथ मिश्रा ने केक काटा। शुभकामनाएं प्रेषित करने वालों में नागरिक सुरक्षा की उपनियंत्रक अनिता प्रताप, सीनियर सहायक उपनियंत्रक सुमित मौर्या, सहायक उपनियंत्रक मनोज वर्मा, ममता रानी, रेखा पाण्डेय, मुकेश कुमार तथा स्टॉफ ऑफिसर ऋतुराज रस्तोगी, सुनील कुमार शुक्ला सहित चौक, यहियागंज, सआदतगंज, हसनगंज, इंदिरानगर, गोमतीनगर, हजरतगंज, हिन्दनगर, आलमबाग के डिविजनल वार्डेनों, पोस्ट वार्डेनों एवं सेक्टर वार्डेन रामगोपाल सिंह, संतोष सिंह, अमन आदि ने दीर्घायु होने की कामना की।