उत्तराखंडटॉप न्यूज़राजनीतिराज्य

कांग्रेस ने सरकार को घेरा, कहा-जल्द हो यूपी विधायक प्रकरण पर कार्रवाई

देहरादून: UP के विधायक अमनमणि त्रिपाठी प्रकरण को लेकर कांग्रेस सरकार पर हमलावर हो गई है। कांग्रस मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को निशाने पर लेते हुए कहा कि सरकार को इस मामले में कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए या फिर मुख्यमंत्री को त्याग पत्र दे देना चाहिए। 

कांग्रेस मुख्यालय में पत्रकारों से बातचीत करते हुए प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने विधायक प्रकरण पर मुख्यमंत्री से सवाल किए हैं। उनका कहना वाल कि सीएम बताएं कि क्या उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उनसे अमनमणि त्रिपाठी को बदरी-केदार उनके पिता के पितृ कार्यों के संपादन के लिए जाने को पास की व्यवस्था करवाने के लिए आग्रह किया था। क्योंकि राज्य के नंबर दो के नौकरशाहों के जरिए जो संस्तुति पास के लिए जिलाधिकारी देहरादून को भेजी गई थी उसमें ऐसा ही उल्लेख किया गया था। 

धस्माना ने कहा कि अगर ऐसा है, तो उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री से भी स्पष्टीकरण बनता है और अगर ऐसा नहीं है तो राज्य के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्रसिंह रावत को ऐसे अधिकारी के खिलाफ बिना समय गंवाए कार्रवाई करें, जो अपनी शक्ति का तो दुरुपयोग कर ही रहा है साथ ही दूसरे राज्य के मुख्यमंत्री के नाम का भी गलत दुरुपयोग कर रहे हैं। 

सूर्यकांत धस्माना का कहना है कि यह गंभीर मामला इसलिए भी है कि दिन रात मेहनत कर के एक तरफ जहां सुरक्षा कर्मी और प्रशासनिक अधिकारी कर्मचारी पीआरडी जवान सिविल डिफेंस के स्वयं सेवी लॉकडाउन का पालन करवा रहे हैं।  वहीं, दूसरी ओर राज्य के बेलगाम अफसर उनकी इस मेहनत पर पानी फेरने का काम कर रहे हैं।

Related Articles

Back to top button