हैदराबाद (तेलंगाना): प्रदेश कांग्रेस ने राज्य सरकार पर आरोप लगाया है कि मुआवजा देने के नाम पर सरकार बाढ़ प्रभावित लोगों की जान से खेल रही है।
गुरुवार को सांसद और प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष रेवंत रेड्डी ने कहा कि बाढ़ प्रभावित लोगों को राहत देने के प्रति सरकार की गंभीरता नहीं दिख रही है। बाढ़ पीड़ितों को मुआवजा देने के लिए नागरिक केंद्रों पर पंजीयन कराने की घोषणा के बाद केन्द्रों पर भारी भीड़ एकत्र हो रही है।
यह भी पढ़े: सलमान खान तक पहुंचा कोरोना वायरस, पर्सनल ड्राइवर सहित 3 स्टाफ हुए…
इस भीड़ काे नियंत्रण करने में भी सरकार असफल साबित रही है। उन्होंने कहा कि इन केन्द्राें पर महिलाओं और बच्चों के लगातार घंटों तक कतार में खड़े होने के बाद भी उनकी समस्या का हल नहीं निकल रहा है।
केन्द्रों पर अव्यवस्था के चलते लाइन में खड़ी एक महिला की जान चली गई। रेड्डी ने कहा है कि तेलंगाना राष्ट्र समिति की राज्य सरकार बाढ़ सहायता के नाम पर ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम के चुनाव में वोट बटोरने का प्रयास कर रही है।
उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि पहले ही बाढ़ सहायता राशि का आधा भाग टीआरएस नेताओं की जेबों में चला गया है। उन्होंने नगर निगम के वोटरों से चुनाव में सरकार को सबक सिखाने की अपील की।
देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें www.dastaktimes.org के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए https://www.facebook.com/dastak.times.9 और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें। साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनल https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos पर। तो फिर बने रहिये www.dastaktimes.org के साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।