राजनीति

कमलनाथ के निवास पर कांग्रेस ने बुलाई बैठक, चुनाव में मिली हार पर होगा महामंथन

कमलनाथ के निवास पर कांग्रेस ने बुलाई बैठक, उप चुनाव में मिली हार पर होगा महामंथन
कमलनाथ के निवास पर कांग्रेस ने बुलाई बैठक, उप चुनाव में मिली हार पर होगा महामंथन

भोपाल: मध्य प्रदेश के उप चुनाव के नतीजे सामने आ गए हैं और प्रदेश की सत्ता पर कौन राज करेगा, यह भी साफ हो गया है। प्रदेश की जनता ने एक बार फिर भाजपा पर भरोसा जताया है और कांग्रेस को नकार दिया है।

उप चुनाव में जहां भाजपा ने 19 सीटों पर जीत दर्ज की तो वहीं कांग्रेस को 9 सीटों पर ही संतोष करना पड़ा। उप चुनाव में मिली इस हार पर मंथन के लिए आज बुधवार को कमलनाथ के निवास पर पार्टी की एक बैठक हो रही है।

महामंथन की बैठक में दिग्विजय सिंह, राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा, अरुण यादव, अजय सिंह, सुरेश पचौरी, नकुल नाथ मौजूद रहेंगे। 28 विधानसभा सीटों के प्रभारी और हारे हुए प्रत्याशियों को भी बैठक में बुलाया गया है। बैठक में जिला अध्यक्षों को भी बुलाया गया है।

ये भी पढ़ें: अयोध्या में होने वाला तीन दिवसीय दीपोत्सव कार्यक्रम निरस्त

बताया जा रहा है कि युवा कांग्रेस, एनएसयूआई, महिला कांग्रेस के अध्यक्षों के बाद जिला अध्यक्षों पर भी कार्रवाई होगी। जिन सीटों पर कांग्रेस को हार मिली है उन सीटों के जिलाध्यक्ष पर कार्रवाई होगी। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ और प्रदेश प्रभारी मुकुल वासनिक की बातचीत के बाद यह फैसला लिया गया है।

देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहेंwww.dastaktimes.orgके साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए https://www.facebook.com/dastak.times.9और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें।

साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनल https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videosपर। तो फिर बने रहियेwww.dastaktimes.orgके साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।

Related Articles

Back to top button