नई दिल्ली (एजेंसी): राजस्थान में सियासी उठापटक के बीच कांग्रेस ने दावा किया है कि विधायकों की खरीद-फरोख्त को लेकर सामने आए ऑडियो में केंद्रीय मंत्री के आवाज की पहचान हो गई है। विपक्षी पार्ट की मांग है कि गजेंद्र सिंह शेखवात को पद से इस्तीफा देना चाहिए या फिर उन्हें हटाया जाए।
वरिष्ठ कांग्रेस नेता अजय माकन ने रविवार को जयपुर में पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए कहा, ‘अब जब गजेंद्र सिंह शेखावत को एफआईआर में नामित किया गया है और उनकी आवाज की ऑडियोटेप में पहचान हो गई है, तो वे केंद्रीय मंत्री का पद क्यों संभाल रहे हैं? कउन्हें अपने पद से इस्तीफा देना। चहिये या फिर भाजपा उन्हें हटाए ताकि वह जांच को प्रभावित न कर सकें।
LIVE: Congress Party Briefing by Shri @ajaymaken, former Union Cabinet Minister in Jaipur https://t.co/XWVT0UwvEE
— Congress (@INCIndia) July 19, 2020
अजय माकन ने कहा कि सुनने में आया है कि केंद्रीय मंत्री ने ऑडियो में उनकी आवाज होने से इनकार किया है। अगर ऐसा है तो उन्हें अपनी आवाज का नमूना देना चाहिए और जांच पूरी होने तक पद से हट जाना चाहिए। उन्होंने यह भी सवाल किया कि भाजपा शासित राज्यों की पुलिस राजस्थान पुलिस को भंवरलाल शर्मा और विश्वेंद्र सिंह की आवाज के नमूने क्यों नहीं लेने दे रही है?
कांग्रेस नेता ने कहा कि अगर पूरे मामले में भाजपा की कोई भूमिका नहीं है तो केंद्र से लेकर हरियाणा सरकार, इनकम टैक्स, ईडी, हरियाणा पुलिस, दिल्ली पुलिस कांग्रेस विधायकों को विशेष सुरक्षा चक्र देने तथा राजस्थान पुलिस की जांच से अलग रखने को लेकर इतनी मशक्कत क्यों कर रहे हैं? उन्होंने पूछा कि क्या राजस्थान में सरकार को गिराने के इस काला धन आदान-प्रदान में शामिल लोगों का चेहरा बेनकाब नहीं होना चाहिए? क्या देशवासियों को पता नहीं चलने चाहिए कि काला धन कहां से आ रहा, कौन मुहैया करा रहा। उन्होंने कहा की सच सबके सामने आना जरूरी है।