MP: मंत्री प्रहलाद पटेल के ‘भिखारी’ वाले बयान पर भड़की कांग्रेस, प्रदेश में आंदोलन की तैयारी

भोपाल : मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी मोहन यादव सरकार के मंत्री प्रह्लाद पटेल को घेरने के लिए पूरी रणनीति बना चुकी है. पूरे प्रदेश में चार दिन तक कांग्रेस के नेता सड़क पर उतरकर आंदोलन करेंगे. इसे लेकर पूरी रूपरेखा तैयार हो चुकी है. कांग्रेस जनता से जुड़े बयान को लेकर काफी तीखे तेवर दिखा रही है. प्रदेश सरकार के पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री प्रहलाद पटेल द्वारा कुछ दिनों पहले मंच से जनता के लिए दिए जाने वाले ज्ञापन और आवेदन को लेकर टिप्पणी की गई थी.
उन्होंने कहा था कि जनता भिखारी की तरह आवेदन लेकर आ जाती है और एक हार के बदले टोकरिया भरकर आवेदन दे जाती है. इस बयान को लेकर प्रहलाद पटेल ने सफाई भी दे दी है. उन्होंने पूरे मामले में बयान को तोड़ मोड़कर प्रस्तुत किए जाने की बात भी कही है. राजगढ़ जिले में दिए गए इस बयान को लेकर अब कांग्रेस लगातार तीखे तेवर अपना रही है.
प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता के मुताबिक, 6 मार्च को मंत्री प्रहलाद पटेल का पुतला दहन किया जाएगा. 8 मार्च को कांग्रेस के प्रभारी, सह प्रभारी, विधायक, विधानसभा प्रत्याशियों और कांग्रेस जनों की मौजूदगी धरना प्रदर्शन का कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा जाएगा. 10 मार्च को मध्य प्रदेश के प्रभारी हरीश चौधरी, अध्यक्ष जीतू पटवारी की मौजूदगी राजधानी भोपाल में प्रदेश स्तरीय प्रदर्शन होगा. इसके बाद 11 से 15 मार्च तक मध्य प्रदेश में आंदोलन चलाया जाएगा. इस आंदोलन में कांग्रेस के सभी मोर्चा विभागों के अध्यक्ष मध्य प्रदेश शासन के मंत्रियों को ज्ञापन सौंपेगे. इसके अलावा मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव से प्रहलाद पटेल के इस्तीफा की मांग भी की जाएगी.