टॉप न्यूज़राष्ट्रीय

जम्मू-कश्मीर चुनाव के लिए कांग्रेस ने कसी कमर, 9 उम्मीदवारों की जारी की पहली सूची

नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने कमर कस लिया है। कांग्रेस ने सोमवार को अपने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है। जिसमें प्रदेश के पदाधिकारियों को जगह दी गई है। इसके अलावा सोमवार को नेशनल कॉन्फ्रेंस ने भी चुनावी बिगुल फूंकते हुए उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की।

कांग्रेस ने जम्मू-कश्मीर में तीन चरण में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए सोमवार को अपने नौ उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की, जिसमें पार्टी महासचिव गुलाम अहमद मीर को डोरू से और प्रदेश इकाई के पूर्व प्रमुख विकार रसूल वानी को बनिहाल से मैदान में उतारा गया है।

ये भी पढ़ें:-चंपई सोरेन 30 अगस्त को भाजपा में होंगे शामिल, क्या झारखंड के राजा बनेंगे कोल्हान टाइगर?

कांग्रेस ने यह सूची सहयोगी नेशनल कॉन्फ्रेंस के साथ सीट बंटवारे पर समझौता होने के बाद जारी की है। नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस ने जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव में क्रमशः 51 और 32 सीट पर चुनाव लड़ने पर सहमति जताई है।

इन्हें मैदान में उतारा है

पार्टी ने त्राल सीट से सुरिंदर सिंह चन्नी, देवसर से अमानुल्लाह मंटू, अनंतनाग से पीरजादा मोहम्मद सईद, इंदरवाल से शेख जफरुल्लाह, भद्रवाह से नदीम शरीफ, डोडा से शेख रियाज और डोडा पश्चिम से प्रदीप कुमार भगत को मैदान में उतारा है।

नेशनल कॉन्फ्रेंस ने भी जारी की लिस्ट

जम्मू-कश्मीर में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए सभी राजनीतिक पार्टियों ने अपनी-अपनी तैयारी तेज कर दिया है। पीडीपी, बीजेपी के बाद नेशनल कॉन्फ्रेंस पार्टी ने भी अपनी उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर चुनावी रण में कदम रख लिया है।

18 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा

सोमवार को कांग्रेस के साथ नेशनल कॉन्फ्रेंस पार्टी के गठबंधन होने के बाद दोनों पार्टियों ने सीट शेयरिंग पर करार किया। जिसके बाद नेशनल कॉन्फ्रेंस पार्टी ने अपनी पहली सूची में 18 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की।

ये भी पढ़ें:–जम्मू-कश्मीर चुनाव के लिए नेशनल कॉन्फ्रेंस ने फूंका बिगुल, जारी किया 18 उम्मीदवारों की पहली सूची

जम्मू-कश्मीर चुनाव तीन चरण में

बता दें कि जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव के पहले चरण के तहत 18 सितंबर को मतदान होगा जबकि दूसरे चरण के तहत 25 सितंबर और तीसरे चरण के तहत एक अक्टूबर को वोट डाले जाएगें। मतों की गिनती चार अक्टूबर को होगी।

Related Articles

Back to top button