वाराणसी पहुंची कांग्रेस महासचिव, रविदास मंदिर में करेंगी दर्शन-पूजन
वाराणसी : संत रविदास जयंती समारोह में भाग लेने के लिए शनिवार को कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा वाराणसी पहुंची।
कार्यकर्ताओं ने बाबतपुर एयरपोर्ट पर किया भव्य स्वागत
बाबतपुर स्थित लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के बाहर श्रीमती वाड्रा का पार्टी कार्यकर्ताओं ने पुष्पवर्षा करे नारेबाजी के बीच जोरदार स्वागत किया। एयरपोर्ट पर पहले से मौजूद प्रदेश अध्यक्ष अजय सिंह लल्लू, वाराणसी के पूर्व सांसद राजेश मिश्रा‚ पूर्व विधायक अजय राय‚ जिला अध्यक्ष राजेश्वर पटेल ,महानगर अध्यक्ष राघवेंद्र चौबे के साथ प्रियंका वाहनों के काफिले में संत शिरोमणि गुरू रविदास के जन्मस्थान सीर गोवर्धनपुर के लिए रवाना हो गईं।
एयरपोर्ट से जाते समय कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी अपनी कार के दरवाजे पर खड़े होकर कार्यकर्ताओं का अभिनंदन स्वीकार करती रहीं। इस दौरान पार्टी कार्यकर्ता पूरे मार्ग पर प्रियंका गांधी के स्वागत में खड़े होकर नारेबाजी करते रहे। गुरू के जन्मस्थान पर दूसरी बार आ रहीं प्रियंका गांधी मंदिर में मत्था टेकने के बाद लंगर में प्रसाद ग्रहण कर सकती हैं।
[divider][/divider][divider][/divider]
यह भी पढ़े:— बैंक लूट: मुठभेड़ में पकड़े गए मुकेश गैंग के दो बदमाश – Dastak Times
- देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें http://dastaktimes.org/ के साथ।
- फेसबुक पर फॉलों करने के लिए : https://www.facebook.com/dastak.times.9
- ट्विटर पर फॉलों करने के लिए : https://twitter.com/TimesDastak
- साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़–वीडियो’ आप देख सकते हैं।
- youtube चैनल के लिए: https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos