कांग्रेस ने की अब नए ‘शिविर’ की तैयारी, जून में राज्य स्तर पर फिर जुटेंगे नेता
नई दिल्ली: राजस्थान के उदयपुर में संपन्न हुए तीन दिवसीय ‘चिंतन शिविर’ के बाद कांग्रेस नए ‘शिविर’ की तैयारी में है। खबर है कि यह शिविर राज्य स्तर का होगा, जहां उदयपुर घोषणापत्र पर चर्चा की जाएगी। इस बात की जानकारी पार्टी के महासचिव और प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने दी है। वहीं, महासचिव केसी वेणुगोपाल ने इस संबंध में राज्यों को सचिवों और प्रभारियों को पत्र भी जारी कर दिए हैं।
सुरजेवाला ने कहा, ‘1 और 2 जून को महासचिव और प्रभारी दो दिनों की वर्कशॉप का आयोटन करेंगे, जिनमें हमारे सांसद, विधायक, सांसद और विधायक उम्मीदवार, जिला कांग्रेस समिति के अध्यक्ष, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी और पार्टी के बड़े नेता शामिल होंगे। दो दिनों के शिविर में उदयपुर घोषणापत्र पर चर्चा की जाएगी।’ उन्होंने बताया, ‘इसी तरह एक दिन का शिविर 11 जून को जिला कांग्रेस समितियों में आयोजित किया जाएगा।’ वेणुगोपाल ने अपने पत्र में लिखा, ‘सभी AICC महासचिवों और प्रभारियों से अनुरोध किया जाता है कि अपने पूरे दो दिन राज्य स्तरीय वर्कशॉप में गुजारें। राज्य और जिला स्तरीय कार्यक्रम के लिए एजेंडा की जानकारी जल्दी दी जाएगी।’
एएनआई के अनुसार, 15 अगस्त को 75वां स्वतंत्रता दिवस मनाने के लिए कांग्रेस जिला मुख्यालयों में विशाल कार्यक्रम का आयोजन करेगी। खबर है कि राज्य स्तर पर राजनीतिक मामलों की एक समिति गठित की जाएगी, जो हर महीने में एक बार मुलाकात करेगी। चिंतन शिविर के अंत में जनता तक पहुंच बनाने के लिए कांग्रेस राष्ट्रीय स्तर पर ‘कन्याकुमारी से कश्मीर भारत जोड़ो’ यात्रा करेगी, जिसकी शुरुआत 2 अक्टूबर से हो रही है। तीन दिवसीय शिविर के अंतिम दिन अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कहा था, ‘हम कन्याकुमारी से कश्मीर भारत जोड़ो राष्ट्रीय यात्रा की शुरुआत करेंगे, जिसका आगाज इस साल गांधी जयंती से होगा।’