कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कैश कांड में फंसे पार्टी के तीन विधायकों को निष्कासित कर दिया है. बता दें तीनों विधायक पार्टी की झारखंड इकाई से हैं और शनिवार शाम इनसे भारी नकदी बरामद हुई थी. पार्टी महासचिव और झारखंड कांग्रेस के प्रभारी अविनाश पांडे ने बताया गया कि तीन विधायकों को तत्काल प्रभाव से पार्टी से निलंबित कर दिया गया है. उन्होंने कहा कि जो भी इसमें लिप्त पाया जाएगा उनपर भी करवाई की जाएगी.
पूरी खबर देखने के लिए वीडियो पर क्लिक करें।