देहरादून: भाजपा ने कांग्रेस महासचिव हरीश रावत की ओर से साझा किए गए उस वीडियो पर प्रतिक्रिया व्यक्त की है जिसमें सेना के एक केंद्र में एक व्यक्ति कथित तौर पर कई डाक मतपत्रों पर निशान लगाता और दस्तखत करना दिख रहा है। इस वीडियो के ट्विटर पर साझा किए जाने के एक दिन बाद बुधवार को भाजपा ने कहा कि इस संबंध में वह पहले ही अपनी शिकायत दर्ज करा चुकी है।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ने हरीश रावत समेत कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि कांग्रेस ने ही फेक वीडियो बनाई है और अब उसका प्रचार कर रहे हैं। जबकि हकीकत में ऐसा कुछ नहीं हो सकता है। सीएम नेे कहा कि कांग्रेस अपनी हार सामने देख रही है। इसलिए ईवीएम तो कभी पोस्टल बैलेट को लेकर सवाल खड़े कर रही है। सीएम धामी ने हरदा पर वार करते हुए कहा कि वह केवल केवल फेस सेविंग के लिए ऐसा कर रहे हैं। कांग्रेस की हार होगी तो उसे कैसे ढका जा सके। भाजपा का अपने 60 पार के नारे को सच साबित करने जा रही है।
आपको बता दें कि बीते दिन सीएम धामी हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल पहुंचे थे जहां सीएम धामी ने चम्पावत हादसे में घायल का हाल चाल जाना औऱ पीड़ितों के परिवारसे मिले। सीएम ने आश्वासन दिया कि हादसे की जांच की जा रही है और जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ कार्रवाई होगी।