राष्ट्रीय

‘फर्जी वोटों के कारण 2019 चुनाव हारी थी कांग्रेस’, खड़गे ने पीएम मोदी और बीजेपी पर बोला हमला

नई दिल्ली: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर तीखा हमला बोलते हुए वोट चोरी का आरोप लगाया। बेंगलुरु के फ्रीडम पार्क में कांग्रेस की ‘वोट अधिकार रैली’ को संबोधित करते हुए, मल्लिकार्जुन खड़गे ने दावा किया कि पार्टी 2019 के आम चुनाव ‘फर्जी वोटों’ के कारण हारी थी। खड़गे ने कहा कि मौजूदा सरकार चोरी की सरकार है। मोदी फर्जी वोटों से इस देश को रुला रहे हैं। मैंने 2019 में यह कहा था। अपने पूरे जीवन में, मैं 2019 के चुनावों में हारा हूँ, मैं भी फर्जी वोटों के कारण हारा हूँ, जो अब सामने आया है।

बेंगलुरु सेंट्रल के महादेवपुरा में राहुल गांधी के वोट चोरी के दावे को दोहराते हुए, खड़गे ने दावा किया कि चुनाव आयोग प्रधानमंत्री मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के इशारे पर काम करता है। उन्होंने कहा कि बेंगलुरु में हुए चुनावों में, एक विधानसभा ने 6,60,000 वोटों का सत्यापन किया है। पिछला चुनाव विश्वासघात का चुनाव था। मोदी की कोशिश है कि अगर लोग वोट न भी दें, तो मोदी और अमित शाह चुनाव आयोग को आदेश दें कि वह तय करे कि कहाँ कम वोट देना है और कहाँ ज़्यादा। प्रधानमंत्री मोदी पहले ही कांग्रेस और अन्य दलों को डराकर बहुमत हासिल कर चुके हैं।

उन्होंने कहा कि भाजपा ने महाराष्ट्र और कर्नाटक विधानसभा चुनाव और 2024 के लोकसभा चुनाव अवैध रूप से जीते हैं। उन्होंने कहा कि इससे पहले महाराष्ट्र और कर्नाटक में भी उन्होंने यही चाल चली है। मोदी एंड कंपनी 2024 का चुनाव नहीं जीत पाई। उन्होंने आगे कहा कि इंडिया ब्लॉक के सांसद 11 अगस्त को दिल्ली स्थित चुनाव आयोग के कार्यालय तक मार्च करेंगे। उन्होंने कहा कि यह सरकार नहीं बचेगी, हम तुम्हें जनता से दूर कर देंगे। हम उन्हें सिर्फ़ गिराएँगे ही नहीं, बल्कि उन्हें सबक भी सिखाएँगे; वे ख़राब आर्थिक नीतियों से हमारे देश को बर्बाद कर रहे हैं।

खड़गे ने कहा कि सोमवार को सभी सांसद दिल्ली में चुनाव आयोग जाएँगे और आयोग से अपील करेंगे। हमने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) गठबंधन के नेताओं की एक बैठक बुलाई है। हम सभी को एकजुट होना चाहिए, वरना प्रधानमंत्री मोदी ऐसे ही सत्ता में आ जाते। भारत छोड़ो आंदोलन के दौरान महात्मा गांधी के प्रसिद्ध भाषण को याद करते हुए, खड़गे ने कहा, “संविधान की रक्षा के लिए करो या मरो।” कांग्रेस नेता ने कहा, “उस समय उन्होंने 9 अगस्त को भारत छोड़ो आंदोलन किया था। उसी तरह, हम भी संविधान की रक्षा के लिए करो या मरो का रास्ता अपनाएँगे। मैं राहुल गांधी का धन्यवाद करता हूँ। वह लोगों में जागरूकता पैदा करने के लिए काम कर रहे हैं। वह किसी भी चीज़ के लिए तैयार हैं। भले ही उनके ख़िलाफ़ 40-50 मामले दर्ज हों, फिर भी वह अपना अच्छा काम जारी रखे हुए हैं।”

Related Articles

Back to top button