उत्तर प्रदेशराज्य

संभल जाने की जिद पर अड़े कांग्रेसी नेता, लखनऊ में अजय राय को पुलिस ने रोका

संभल: समाजवादी पार्टी के बाद अब कांग्रेस नेता संभल जाने की जिद पर अड़े हैं. लखनऊ समेत तमाम जिलों में कांग्रेस नेताओं को पुलिस ने या तो नजरबंद किया है या फिर उन्हें रोका गया है. राजधानी लखनऊ में कांग्रेस मुख्यालय में प्रदेश अध्यक्ष अजय राय (Ajay Rai) को पुलिस ने रोका है. उधर गाजियाबाद में नसीमुद्दीन सिद्दीकी को रोका गया है. अमरोहा में ओमकार सिंह कटारिया, फैज आलम और सुखराज सिंह को पुलिस ने हिरासत में लिया है. तो वहीं मुरादाबाद में कांग्रेस नेता सचिन चौधरी को अरेस्ट किया गया है.

गौरतलब है कि पुलिस की तरफ से कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय को नोटिस देकर संभल जाने का फैसला रद्द करने को कहा गया था. पुलिस ने नोटिस में कहा है कि संभल में बीएनएस की धारा 163 लागू होने की वजह से उन्हें वहां जाने की अनुमति नहीं है. बावजूद इसके करीब 12 बजे अजय राय लखनऊ कांग्रेस मुख्यालय से पार्टी के अन्य नेताओं संग बस में सवार होकर संभल के लिए निकले तो पुलिस ने उन्हें रोक दिया. जिसके बाद कोंग्रेसियों ने धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया.

Related Articles

Back to top button