अंतिम चरण में कांग्रेस नेता राहुल गांधी की ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’, जानिए किस दिन होगा समापन
नई दिल्लीः कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की अगुवाई में निकाली जा रही ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ का 17 मार्च को मुंबई में समापन होगा और इस मौके पर आयोजित होने वाली रैली में विपक्षी गठबंधन ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस’ (इंडिया) के सभी घटक दलों के नेताओं को आमंत्रित किया गया है। कांग्रेस के संगठन महासचिव के सी वेणुगोपाल ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ‘‘17 मार्च की शाम मुंबई में एक विशाल रैली होगी। 17 मार्च को ही यात्रा का समापन होगा। ‘इंडिया’ गठबंधन के घटक दलों के नेताओं को रैली के लिए आमंत्रित किया गया है। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ‘इंडिया’ के घटक दलों के नेताओं को पत्र भेज रहे हैं।”
वेणुगोपाल ने उम्मीद जताई कि इस रैली में ‘इंडिया’ के घटक दलों के नेताओं की मौजूदगी रहेगी। ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ गत 14 जनवरी को मणिपुर से शुरू हुई थी। फिलहाल यह गुजरात में है। पहले के कार्यक्रम के मुताबिक, इस यात्रा का समापन 20 या 21 मार्च को होना था।