कांग्रेस नेता को मिली जान मारने की धमकी, अपराधियों ने कहा- ‘संभल जाओ, नहीं तो मार देंगे गोली’
औरंगाबाद: बिहार के औरंगाबाद जिले में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं. अपराधी आम लोगों के साथ ही माननीयों को भी निशाना बना रहे हैं. ताजा मामला जिले के नगर थाना क्षेत्र के रामाबांध टाल बिगहा वार्ड नंबर-4 का है, जहां गुरुवार की देर शाम दो की संख्या में रहे बाइक सवार अपराधियों ने वार्ड पार्षद दशरथ राम के घर में घुसकर उनके बेटे को न सिर्फ जान से मारने की धमकी दी. बल्कि जाति सूचक गाली देकर अपमानित भी किया.
इस संबंध में वार्ड पार्षद के बेटे पूर्व वार्ड पार्षद सह कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अनुसूचित जाति उपाध्यक्ष व्यास राम ने नगर थाना में एक आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है. अपने आवेदन में राम ने लिखा है कि गुरुवार की संध्या 7:30 बजे बुलेट गाड़ी से दो युवक आए और जातिसूचक गाली देते हुए जान मारने की नियत से उनका गला दबा दिया और शर्ट के पैकेट से 6025 रुपये नकद छीन लिया.
उनकी मानें तो दोनों युवकों ने यह धमकी दी कि अगर मोहल्ला का नामकरण जगदेव नगर की जगह प्रजापति नगर करवाया तो पूरे परिवार को गोली मार दी जाएगी. पूर्व वार्ड पार्षद ने बताया कि इस घटना के बाद से उनका परिवार दहशत में है. आवेदन में पूर्व वार्ड पार्षद ने दोनों युवकों द्वारा उनकी या उनके परिवार के किसी सदस्य की हत्या कर देने की आशंका भी व्यक्त की है. इस मामले में पूर्व वार्ड पार्षद ने दो लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया है. दो नामजदों में चितौड़ नगर निवासी नागेन्द्र कुमार सिंह और रामाबांध निवासी कौशल कुमार सिंह उर्फ पिंटू का नाम शामिल है.
इधर, नगर थानाध्यक्ष अंजनी कुमार ने पूर्व वार्ड पार्षद के आवेदन को हरिजन थाने को सुपुर्द कर दिया है. पूर्व वार्ड पार्षद द्वारा प्राप्त आवेदन के आधार पर पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है.