राजस्थानराज्य

कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने अजमेर से ‘जन संघर्ष यात्रा’ कर दी शुरु

अजमेर : राजस्थान में कांग्रेस नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने अजमेर से ‘जन संघर्ष यात्रा’ शुरु कर दी। अजमेर में राजस्थान लोक सेवा आयोग से यात्रा का शुभारंभ किया । पेपर लीक और भ्रष्टाचार के खिलाफ सचिन पायलट ने यात्रा निकलने का फैसला किया था। जनसंघर्ष यात्रा 5 दिन के अंदर 125 किमी का सफर तय करके जयपुर पहुंचेगी।

जनसंघर्ष यात्रा के आगाज में कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने कहा वसुंधरा जी के कार्यकाल में लगातार भ्रष्टाचार हुआ। उस समय मैंने अध्यक्ष रहते हुए आरोप लगाए थे। जनता को हमने ये आश्वासन दिया कि सत्ता में आएंगे तो दूध का दूध पानी का पानी करेंगे। मैंने मौजूदा मुख्यमंत्री को 1.5 साल तक लगातार चिट्ठी लिखी कि वसुंधरा राजे सरकार के समय लगे आरोपी की जांच होनी चाहिए, परन्तु कोई कार्रवाई नहीं हुई।

उन्होंने कहा पिछले कुछ समय में लगातार पेपर लीक हुए। बात युवाओं के भविष्य की है। कौन-कौन लोग इस पेपर लीक के पीछे हैं मैंने ये बात उठाई थी। जांच पूरी हुई नहीं और कहा गया कि कोई अधिकारी कोई नेता इसमें शामिल नहीं है।

Related Articles

Back to top button