उत्तर प्रदेशटॉप न्यूज़फीचर्डब्रेकिंगराजनीतिराज्यलखनऊ

जमानत पर रिहा हुए कांग्रेस नेता शाहनवाज आलम, प्रदेश अध्यक्ष ने किया स्वागत

CAA के खिलाफ हिंसक प्रदर्शन मामले में हुई थी गिरफ्तारी

लखऩऊ, 15 जुलाई, दस्तक (ब्यूरो):  लखऩऊ में बीते 19 दिसंबर को नागरिकता संशोधन कानून (CAA) के विरोध में हुए हिंसक प्रदर्शन के आरोपी कांग्रेस नेता की जमानत पर रिहाई हो गई है। यूपी कांग्रेस के अल्प्संख्य क प्रकोष्ठ के चेयरमैन शाहनवाज आलम को लखनऊ सत्र न्यायालय से जमानत मंजूर होने के बाद रिहा कर दिया गया। रिहाई के बाद यूपी कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू के साथ कार्यकर्ताओं ने प्रदेश कार्यालय पर उनका जोरदार स्वागत किया।

29 जून को पार्टी दफ्तर के बाहर से हुए थे गिरफ्तार

आपको बता दें कि शाहनवाज आलम यूपी कांग्रेस के अल्‍पसंख्‍यक प्रकोष्‍ठ के अध्‍यक्ष भी हैं। उन्हें लखनऊ पुलिस ने बीते 29 जून को पार्टी दफ्तर के बाहर से ही गिरफ्तार किया था। शाहनवाज की गिरफ्तारी के विरोध में यूपी कांग्रेस अध्‍यक्ष अजय कुमार लल्‍लू और कांग्रेसी कार्यकर्ता लखनऊ के हजरतगंज थाने पहुंचे थे। पुलिस ने कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को हटाने के लिए उनक पर लाठीचार्ज कर दिया था। लखनऊ सेंट्रल डीसीपी दिनेश सिंह ने शाहनवाज आलम की गिरफ्तारी के बाद बताया था कि बीते वर्ष दिसंबर में एंटी सीएए प्रोटेस्ट के दौरान परिवर्तन चौक पर हुई हिंसा के संबंध में पर्याप्‍त सबूत इकट्ठा हो जाने के बाद कांग्रेसी नेता को अरेस्‍ट किया गया था। आपको बता दें कि शाहनवाज आलम रिहाई मंच से भी जुड़े रहे हैं।

Related Articles

Back to top button