उत्तराखंडराज्य

उत्तराखंड चुनाव: स्टार प्रचारक प्रियंका गांधी लग्जूरिया फार्म पहुंचीं कांग्रेस नेताओं ने किया स्वागत

देहरादून: कांग्रेस पार्टी की राष्ट्रीय महासचिव और स्टार प्रचारक प्रियंका गांधी कैनाल रोड पर स्थित लग्जूरिया फार्म में पहुंच गईं हैं। कुछ ही देर में वर्चुअल कार्यक्रम को संबोधित और पार्टी के घोषणा पत्र जारी करेंगी।

बुधवार सुबह कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी चुनावी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए जॉलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंची। इस दौरान राज्य प्रभारी देवेंद्र यादव,नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह सहित अन्य पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया। वे फिर यहां से वह देहरादून के लिए रवाना हो गईं।

देहरादून के कैनाल रोड पर स्थित लग्जूरिया फार्म पहुंचीं। पार्टी उम्मीदवारों के समर्थन में दोपहर कुछ ही देर में आयोजित चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगी। यह रैली राज्य की सभी 70 विधानसभा क्षेत्रों को जड़ी हुई है। सभी विधानसभाओं में इसके साथ ही प्रियंका पार्टी के घोषणापत्र ‘उत्तराखंडियत स्वाभिमान प्रतिज्ञा पत्र’ को भी जारी करेंगी।

कार्यक्रम स्थल पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गणेश गोदियाल, सह प्रभारी दीपिका पांडेय, राजेश धर्माणी,राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रो. गौरव वल्ल्भ, पर्यवेक्षक मोहन प्रकाश, हरक सिंह रावत प्रदेश संगठन महामंत्री मथुरादत जोशी,नवप्रभात, पीके अग्रवाल, मीडिया प्रभारी राजीव महर्षि सहित पार्टी के बड़े नेता पहले से मौजूद हैं।

Related Articles

Back to top button