भोपाल : नगरीय निकाय और जनपद पंचायत के चुनाव में हार का सामना करने के बाद अब भाजपा सत्ता का दुरुपयोग करके जिला पंचायत अध्यक्ष अपना बनवाने के लिए कांग्रेस समर्थित सदस्यों को परेशान कर रही है। पूरे प्रदेश में कांग्रेस के निर्वाचित जिला पंचायत सदस्यों और उनके परिवारजनों के विरुद्ध झूठे प्रकरण दर्ज कराए जा रहे हैं। सदी वर्दी में पुलिस वाले तैनात करके डराया जा रहा है।
यह आरोप गुरुवार को प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में आयोजित पत्रकारवार्ता में पूर्व मंत्री पीसी शर्मा, विधायक आरिफ मसूद और प्रदेश कांग्रेस के मीडिया विभाग के अध्यक्ष केके मिश्रा ने लगाया।
पार्टी नेताओं ने कहा कि भोपाल जिला पंचायत में कांग्रेस समर्थित आठ सदस्य जीते हैं। दस सदस्यीय जिला पंचायत में बहुमत कांग्रेस के साथ है लेकिन सत्ता का दुरुपयोग करते हुए तीन जिला पंचायत सदस्यों के ऊपर झूठे प्रकरण बनवाए गए हैं। पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष मनमोहन नागर के बेटे अश्विन नागर की खदान चालू नहीं है और न ही उन्हें खदान चलाने की अनुमति मिली है पर 13 लाख 20 हजार रुपये का नोटिस दिया गया है।