टॉप न्यूज़राजनीति

कांग्रेस विधायक की PM मोदी से अपील, 500-2000 के नोट से गांधीजी की फोटो हटाए

नई दिल्ली- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से कांग्रेस विधायक ने 500 और 2000 के नोट से गांधीजी की फोटो को हटाने की मांग की है। दरअसल, राजस्थान में कांग्रेस पार्टी के विधायक भारत सिंह कुंदनपुर ने पीएम मोदी से अपील की है कि 500 और 2000 के नोटों से राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की फोटो को हटाया जाए। इसके पीछे उन्होंने दलील दी है कि इन नोटों का इस्तेमाल भष्ट्राचार और रिश्वतखोरी के लिए किया जाता है और इसे उन्होंने महात्मा गांधी जी का अपमान बताया है।

खास बात यह है कि कांग्रेस के विधायक राज्य में अपनी ही पार्टी की सरकार में हो रहे भ्रष्टाचार के मामलों को उजागर कर रहे हैं। विधायक के मुताबिक जनवरी 2021 से 31 दिसंबर 2020 तक भ्रष्टाचार के 616 मामले दर्ज किए गए हैं यानी औसतन हर दिन दो भ्रष्टाचार के मामले हुए हैं। ऐसे में उन्होंने गांधी जयंती के मौके पर पीएम मोदी को खत लिखा और बड़े मूल्य के इन नोटों से महात्मा गांधी की फोटो हटाने की अपील की।

भारत सिंह कुंदनपुर सांगोद से विधायक ने कहा है कि गांधी जी की फोटो 5, 10, 20, 50, 100 और 200 के नोटों में होनी चाहिए। उनके मुताबिक इन नोटों का अधिक प्रयोग गरीब करते हैं और गांधी जी ने गरीब और बेसहारा लोगों के लिए काम किया है। पीएम मोदी को अपने खत में उन्होंने लिखा कि मेरी सलाह है कि गांधी की फोटो का इस्तेमाल 500 और 2000 रुपए के नोटों में ना हो।

Related Articles

Back to top button