जाति-धर्म के मुद्दे पर कांग्रेस ने सीएम योगी के खिलाफ खोला मोर्चा, दे डाली बड़ी चेतावनी
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के आगामी विधानसभा चुनाव की वजह से सूबे के राजनीतिक दलों के बीच जारी आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है। इसी क्रम में कांग्रेस ने सूबे की सत्तारूढ़ योगी सरकार पर बड़ा हमला बोला है। दरअसल, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस, उत्तर प्रदेश के डिजिटल मीडिया इंचार्ज एवं प्रवक्ता अंशू अवस्थी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और बीजेपी सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि योगी सरकार जाति-धर्म देखकर फर्जी मुक़दमे लिखकर प्रताड़ित कर रही है। इसके साथ ही उन्होंने योगी सरकार को बड़ी चेतावनी दी है।
कांग्रेस प्रवक्ता अंशू अवस्थी ने योगी सरकार को बड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी फर्जी और कुटरचित तरीके से लिखे गये मुकदमों के खिलाफ सभी जिला मुख्यालयों पर प्रदर्शन करेगी। जाति और धर्म देखकर संविधान विरोधी कृत्य करना योगी आदित्यनाथ की बीजेपी सरकार की शैली बन चुकी है। कांग्रेस नेता ने कहा कि कभी दलित बेटी को 2:30 बजे रात को मिट्टी का तेल डालकर जलवा देना, कभी मुस्लिम के नाम पर प्रताड़ित करना और उत्तर प्रदेश के ब्राह्मणों को विशेष रुप से परेशान करने की इनकी मंशा जगजाहिर हो चुकी है।
कांग्रेस प्रवक्ता अंशू अवस्थी ने कहा कि जो फर्जी मुकदमे कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रमोद तिवारी व कांग्रेस विधानमंडल दल की नेता आराधना मिश्रा मोना सहित कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर लिखे गए हैं, उसे वापस किया जाये। कांग्रेस कार्यकर्ता बीजेपी की तानाशाही के विरुद्ध चुप बैठने वाली नहीं है। बीजेपी ने संविधान विरोधी कार्य शैली बंद नहीं की और फर्जी मुकदमे वापस नहीं लिए तो कांग्रेस आंदोलन की राह करेगी।