टॉप न्यूज़राज्यराष्ट्रीय

सिद्धू-चन्नी में फिर बढ़ी तकरार, करतारपुर ना ले जाने पर नाराज हुए कांग्रेस अध्यक्ष

नई दिल्ली: पंजाब के सीएम चरणजीत सिंह चन्नी और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू एकबार फिर से आमने-सामने आ गए हैं। इस बार विवाद करतापुर दौरे पर सिद्धू को साथ ना लेने जाने को लेकर हुआ है। दरअसल, पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के नेतृत्व में राज्य के मंत्रियों का जत्था गुरुवार को पाकिस्तान स्थित करतारपुर साहिब गुरुद्वारे का दौरा किया लेकिन इस जत्थे में नवजोत सिंह सिद्धू को शामिल नहीं किया गया।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, नवजोत सिंह सिद्धू का नाम एमएचए सूची में शामिल नहीं किए जाने को लेकर पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी और पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी नवजोत सिंह सिद्धू के बीच एक बार फिर मतभेद बढ़ सकते है। सूत्रों के मुताबिक, सीएम चरणजीत सिंह चन्नी अपने करीबी कैबिनेट सहयोगियों और उनके परिवारों के साथ 17 नवंबर को फिर से खोलकर करतारपुर गए थे, लेकिन नवजोत सिद्धू का एमएचए को दी गई 50 लोगों की सूची में शामिल नहीं किया था

बताया जा रहा है कि, सीएम चन्नी के इस फैसले से नवजोत सिंह सिद्धू नाराज बताए जा रहे हैं। उनके समर्थक नेता भी चन्नी पर सवाल उठा रहे हैं। जानकारी के मुताबिक पंजाब सरकार की तरफ से नवजोत सिंह सिद्धू का नाम इस इस जत्थे में साथ जाने के लिए गृह मंत्रालय को अनुमति के लिए नहीं भेजा गया। सूत्रों के मुताबिक नवजोत सिंह सिद्धू को देर रात पंजाब सरकार की और से जानकारी दी गई कि वो सीएम चरणजीत सिंह चन्नी के साथ जा रहे दल में शामिल नहीं है।

नवजोत सिंह सिद्धू को गुरुपर्व के अगले दिन 20 नवंबर को करतारपुर साहिब गुरुद्वारे जाने की परमिशन मिली है। जबकि सिद्धू सीएम के डेलिगेशन के साथ जाने को लेकर पूरी तैयारी कर चुके थे और काफी उत्साहित भी थे। सिद्धू अब इसी पूरी घटना के बाद नाराज हो गए हैं। इस प्रकरण के बाद, सूत्रों का कहना है कि सिद्धू आलाकमान के साथ सीएम चन्नी के खिलाफ मामला उठा सकते हैं।

Related Articles

Back to top button