राज्यराष्ट्रीय

CBI समन के बाद कांग्रेस अध्यक्ष खरगे ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से बात की

नई दिल्ली: शराब नीति मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री और आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने पूछताछ के लिए बुलाया है. केजरीवाल रविवार (16 अप्रैल) को सीबीआई के सामने पेश होंगे. सूत्र के अनुसार, सीबीआई के समन के बाद कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने शुक्रवार (14 अप्रैल) को सीएम अरविंद केजरीवाल से बात की.

सीएम केजरीवाल के सीबीआई के समन के बाद आम आदमी पार्टी ने इसे राजनीतिक प्रतिशोध बताया है. AAP ने कहा है कि केंद्र सरकार अब अरविंद केजरीवाल को जेल भेजना चाह रही है. वहीं सीबीआई ने कहा है कि सबूत के आधार पर केजरीवाल को समन जारी किया गया है.

दरअसल, ईडी ने दिल्ली शराब नीति केस में हाल ही अपनी चार्जशीट दायर की है. इसमें शराब घोटाले के मुख्य आरोपी समीर महेंद्रू से अरविंद केजरीवाल की बातचीत का दावा किया गया है. चार्जशीट के अनुसार, दिल्ली के सीएम ने समीर महेंद्रू के फेसटाइम एप पर बात की थी. समीर महेंद्रू शराब कारोबारी है. यही फोन कॉल सीएम केजरीवाल के लिए परेशानी का सबब बन गया है.

वहीं, ईडी के मुताबिक बातचीत के दौरान केजरीवाल ने महेंद्रू से कहा था कि वह आम आदमी पार्टी के कम्युनिकेशन इंचार्ज विजय नायर पर भरोसा करें. केजरीवाल ने कहा था कि नायर उनका अपना आदमी है.

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रेस कांफ्रेंस करके कहा, मनीष सिसोदिया पर आरोप हैं कि उन्होंने अपने 14 फोन तोड़ दिए. फिर ईडी कह रही है कि उसमें से 4 फोन उनके पास हैं और सीबीआई कह रही है कि 1 फोन उनके पास है, अगर उन्होंने फोन तोड़े हैं तो उनके पास फोन कैसे आए? इन लोगों ने झूठ बोलकर केस बनाए और बोला कि शराब घोटाला हुआ है.

केजरीवाल ने कहा कि पिछले एक साल से बीजेपी चिल्ला रही है कि दिल्ली में कोई शराब घोटाला हो गया है और देश की सभी जांच एजेंसियां सारे काम छोड़कर इसकी जांच में जुट गई है. दिल्ली सीएम ने कहा कि कोई शराब घोटाला नहीं हुआ है.

Related Articles

Back to top button