कांग्रेस ने जी-20 की अध्यक्षता में देरी को लेकर सरकार से किया सवाल
नई दिल्ली । कांग्रेस ने रविवार को केंद्र सरकार पर जी-20 ‘ब्लिट्ज’ को लेकर तंज कसा और केंद्र पर चुनावी उद्देश्य से देश समूह के अध्यक्ष पद का इस्तेमाल करने का आरोप लगाया। भारत मूल रूप से वर्ष 2022 के लिए जी-20 की अध्यक्षता करने वाला था। इसके बजाय 2020 के अंत में भारत सरकार ने 2021 के लिए इटली और 2022 के लिए इंडोनेशिया को संभालने के लिए कहा, ताकि 2023 में भारत की बारी आए।
कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने अपने ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करते हुए लिखा कि चुनावी उद्देश्यों के लिए मिल्किंग इवेंट्स की बात करें। प्रधानमंत्री ने अपने मासिक ‘मन की बात’ में कहा है कि “इस साल भारत को जी-20 समूह की अध्यक्षता की जिम्मेदारी भी मिली है। मैंने पिछली बार भी इस पर विस्तार से चर्चा की थी। वर्ष 2023 में हमें जी-20 इन्थूजीऐजम को नई ऊंचाइयों तक ले जाना है, इस आयोजन को जन आंदोलन बनाएं।”
भाजपा भारत की जी-20 की अध्यक्षता को एक बड़ी उपलब्धि मान रही है और प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में देश के ‘बढ़ते वैश्विक प्रभाव’ के बारे में लोगों को अवगत कराने के लिए इससे जुड़े कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार की है।