उत्तर प्रदेशटॉप न्यूज़फीचर्डब्रेकिंगराजनीतिराज्यलखनऊ

कांग्रेस का सरकार पर गंभीर आरोप, बीजेपी विधायकों के गैंगस्टर विकास से गहरे संबंध

यूपी कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू (फाइल फोटो)

लखनऊ, 6 जुलाई, दस्तक (ब्यूरो): एक तरफ जहां गैंगस्टर विकास दुबे की तलाश में पुलिस ताबड़-तोड़ छापेमारी कर वहीं है वहीं दूसरी तरफ विकास को राजनीतिक संरक्षण की परतें उधड़ना शुरू हुईं तो राजनीतिक दलों ने एक-दूसरे पर आरोप लगाना शुरू कर दिया। इस मामले में अब यूपी कांग्रेस के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने भाजपा पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने बयान जारी कर कहा है कि भाजपा की शह और संरक्षण में गुंडे-माफिया के फलने-फूलने के तमाम साक्ष्य सामने आ चुके हैं। इन आरोपों की उच्चस्तरीय जांच की जानी चाहिए।

भाजपा के दो विधायकों से उसके गहरे संबंध-कांग्रेस

फाइल फोटो

यूपी कांग्रेस के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने कहा कि जांच में सामने आएगा कि किस तरह से भाजपा नेता और विधायक माफिया से साठगांठ कर आमजन की सुरक्षा को खतरे में डाल रहे हैं और पुलिसकर्मियों की हत्या हो रही है। अजय कुमार लल्लू ने कहा कि विकास दुबे को कुछ समय पहले एसटीएफ ने राजधानी में गिरफ्तार किया था और उस समय के उसके बयानों से साफ हो गया है कि भाजपा के दो विधायकों से उसके गहरे संबंध रहे हैं। यह सब सार्वजनिक हो चुका है कि किस तरह से भाजपा नेताओं और विधायकों की शह पर विकास दुबे ने आतंक का साम्राज्य स्थापित कर रखा था। इससे कांग्रेस का यह आरोप सही साबित होता है कि गुंडे-माफिया की असली संरक्षक भाजपा ही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस हर हाल में लोगों की सुरक्षा के लिए संघर्ष करेगी।

Related Articles

Back to top button