उत्तर प्रदेशफीचर्डराजनीतिलखनऊहरदोइ

कांग्रेस प्रवक्ता अंशु अवस्थी ने व्यक्त की संवेदना, मदद का दिया आश्वासन

लखनऊ, 27 मार्च 2021, (दस्तक टाइम्स) :  हरदोई में भरावन अतरौली थाना क्षेत्र के ग्राम करेंठ में बिजली मीटर में आग लगने पर घर उसकी जद में आ गया। जब तक लोग आग बुझाते तब तक घर में रखी 20 हजार की नगदी समेत अन्य सामान जल गया। वहीं संवेदना व्यक्त करने पहुंचे कांग्रेस प्रवक्ता अंशु अवस्थी ने रामस्वरुप गौतम के घर पहुंचकर हर संभव मदद का आश्वासन दिया।  

आपको बता दें कि ग्राम करेंठ निवासी रामस्वरूप अपने भाइयों राजपाल, ब्रजमोहन, सुंदरलाल व रामप्रसाद के साथ एक ही घर में रहता है। गुरुवार की रात परिवार की सभी सदस्य सोए थे। देर रात स्पार्किंग के बाद बिजली मीटर में आग लग गई। घर में सोए लोग कुछ समझ पाते, इससे पहले ही आग ने घर के बाहरी हिस्से को अपनी जद में ले लिया। खुद को आग की लपटों से घिरा देख आसपास मौजूद लोग शोर मचाते हुए बाहर आ गए।

शोर सुनकर आसपास के लोग भी मौके पर एकत्र हो गए। ग्रामीणों ने निजी संसाधनों से आग बुझाने की कोशिश शुरू कर दी। लगभग डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद ग्रामीणों ने आग पर काबू पा लिया, लेकिन तब तक घर में रखी नगदी व गृहस्थी का सामान जल चुका था। रामस्वरूप ने बताया कि आग लगने से घर के बाहर बरामदे में रखा 8 क्विंटल गेहूं, 4 क्विंटल सरसों, चारपाई, बिस्तर, पंखा व कपड़े समेत 20 हजार की नगदी जल गई।

  1. देशदुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें http://dastaktimes.org/ के साथ।
  2. फेसबुकपर फॉलों करने के लिए : https://www.facebook.com/dastak.times.9
  3. ट्विटरपर फॉलों करने के लिए : https://twitter.com/TimesDastak
  4. साथही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़वीडियो’ आप देख सकते हैं।
  5. youtube चैनलके लिएhttps://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos

Related Articles

Back to top button