पंजाब

कांग्रेस ने वायस कॉल से शुरू की सीएम के लिए वोटिंग, सिर्फ नवजोत सिद्धू और चरणजीत चन्नी हैं ऑप्शन

चंडीगढ़: पंजाब में आम आदमी पार्टी के भगवंत मान को मुख्यमंत्री का चेहरा घोषित किए जाने के बाद कांग्रेस ने भी मुख्यमंत्री का चेहरा चुनने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। आम आदमी पार्टी ने टोल फ्री नंबर जारी करके लोगों से राय मांगी थी। कांग्रेस ने वायस कॉल के माध्यम से लोगों की राय ले रही है।

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के फोन कॉल पंजाब के लोगों के पास पहुंचने लगे हैं। इसके माध्यम से लोगों को नवजोत सिंह सिद्धू तथा चरणजीत सिंह चन्नी में किसी एक को सीएम चेहरे के लिए वोट करने का ऑप्शन दिया गया है। इसमें नंबर एक पर चरणजीत सिंह चन्नी तो नंबर दो पर नवजोत सिद्धू हैं। अन्य किसी तीसरे को नामजद करने के लिए तीन नंबर बटन दबाने का ऑप्शन दिया गया है। माना जा रहा है कि कांग्रेस 10 फरवरी के बाद पंजाब में मुख्यमंत्री का चेहरा घोषित कर सकती है।

Related Articles

Back to top button