पंजाब

फिल्लौर से विधायक बिक्रमजीत चौधरी को कांग्रेस ने किया सस्पेंड, पार्टी विरोधी गतिविधियों के चलते एक्शन

जालंधर: जालंधर से हलका फिल्लौर से विधायक रहे बिक्रमजीत सिंह चौधरी को कांग्रेस ने सस्पेंड कर दिया है। पंजाब प्रभारी देवेंद्र यादव द्वारा लेटर जारी कर इसकी जानकारी सांझा की गई। यादव के हस्ताक्षर वाले पत्र में बिक्रमजीत चौधरी के बारे में लिखा गया है कि आपने पार्टी के नियमों के खिलाफ बयान जारी किए और आपने न ही पद की गरिमा का ख्याल रखा। इससे लोगों और कांग्रेस वर्कर में पार्टी की छवि को ठेस पहुंची है। विभिन्न चेतावनियों के बावजूद आपकी बयानबाजी जारी रही इस कारण पार्टी आपको सस्पेंड कर रही है। 

उल्लेखनीय है कि बीते दिन बिक्रमजीत सिंह चौधरी की मां कर्मजीत कौर चौधरी ने भाजपा ज्वाइन कर ली थी। जालंधर से टिकट न मिलने के चलते चौधरी परिवार कांग्रेस से काफी नाराज चल रहा था। बीते दिनों कांग्रेस के पंजाब प्रभारी देवेंद्र यादव और प्रधान अमरिंदर सिंह राजा वडि़ंग जालंधर दौरे पर आए थे। इस दौरान उन्होंने लोकसभा चुनाव के लिए प्रत्याशियों की नब्ज टटोली थी। कर्मजीत कौर चौधरी और पूर्व सीएम चन्नी के नाम की स्थानीय नेताओं ने पैरवी की थी। जिसके बाद पंजाब प्रभारी ने जालंधर सीट के लिए चन्नी का नाम कांग्रेस हाईकमान को सौंपा था। चन्नी को टिकट मिलने के बाद से चौधरी परिवार नाराज चल रहा था।

Related Articles

Back to top button