उत्तराखंड

गैरसैंण विधानसभा में आज से बजट सत्र, कांग्रेस करेगी विधानसभा का घेराव

देहरादून: उत्तराखंड सरकार का आज यानी 13 मार्च से बजट सत्र शुरू हो रहा है। इसके लिए चमोली जिला प्रशासन ने उत्तराखंड विधानसभा के बजट सत्र के मद्देनजर सोमवार से दीवालीखाल से विधानसभा परिसर तक जुलूस गतिविधियों पर प्रतिबंध लगा दिया है। जिला प्रशासन की ओर से बताया गया है कि इलाके में धारा 144 सीआरपीसी लगाई गई है। पुलिस बल को इसका सख्ती से पालन कराने का निर्देश दिया गया है। जिलाधिकारी चमोली ने सोमवार से बजट सत्र के मद्देनजर किए जा रहे सुरक्षा इंतेजामों की जानकारी ट्विटर के माध्यम से दी।

जिलाधिकारी चमोली ने अधिकारिक ट्विटर पर लिखा कि उत्तराखंड विधानसभा के बजट सत्र के दौरान सुरक्षा और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पर्याप्त सुरक्षा बलों को तैनात किया गया है। आईजी करण सिंह नागन्याल और डीएम हिमांशु खुराना ने सुरक्षा बलों को जानकारी दी। उन्हें त्रुटिहीन काम करने का निर्देश दिया।

सत्र से पहले होगी अहम कैबिनेट बैठक
एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी बजट सत्र से पहले सोमवार को एक महत्वपूर्ण कैबिनेट बैठक की अध्यक्षता करेंगे। यह बैठक काफी अहम मानी जा रही है। बताया गया है कि बैठक सोमवार को सुबह 11.30 बजे विधानसभा भवन भराड़ीसैंण में होगी।

कांग्रेस करेगी विधानसभा का घेराव
इससे पहले उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करण महरा ने कहा है कि कांग्रेस बजट सत्र के पहले दिन विधानसभा के सामने विरोध प्रदर्शन करेगी। उन्होंने कहा कि युवा, महिलाएं और मजदूर वर्ग सरकार के खिलाफ आंदोलन कर रहे हैं, इसलिए सरकार को जगाने के लिए कांग्रेस बजट सत्र के पहले ही दिन गैरसैंण में विधानसभा का घेराव (घेराव) करेगी।

Related Articles

Back to top button