टॉप न्यूज़राष्ट्रीय

सेना के सम्मान में कांग्रेस की पहल, 15 शहरों में करेगी ‘जय हिंद सभा’

नई दिल्ली: कांग्रेस पार्टी ने घोषणा की है कि वह 20 से 30 मई के बीच देश के 15 अलग-अलग स्थानों पर ‘जय हिंद सभा’ का आयोजन करेगी। यह सभाएं भारतीय सशस्त्र बलों के सम्मान में आयोजित की जाएंगी। कांग्रेस कार्य समिति ने बुधवार को इस योजना को मंजूरी दी।

कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने कहा कि कांग्रेस पूरे भारत में ‘जय हिंद सभा’ आयोजित करके हमारी सेना के अदम्य साहस और उपलब्धियों को सलाम करेगी। सरकार की सुरक्षा में हुई कमियों, राष्ट्रीय सुरक्षा के मुद्दों पर सरकार के रवैये और राष्ट्रीय सुरक्षा के मामलों में अमेरिका की भागीदारी पर गंभीर सवाल उठाए जाने चाहिए।

वेणुगोपाल ने बताया कि ये सभाएं दिल्ली, बाड़मेर, शिमला, हल्द्वानी, पटना, जबलपुर, पुणे, गोवा, बेंगलुरु, कोच्चि, गुवाहाटी, कोलकाता, हैदराबाद, भुवनेश्वर और पठानकोट में आयोजित की जाएंगी। इन सभाओं में पूर्व सैनिक, कांग्रेस पार्टी के नेता और आम जनता शामिल होगी।

Related Articles

Back to top button