ED की छापेमारी के विरोध में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने हेराल्ड हाउस के बाहर किया प्रदर्शन
नई दिल्ली: नेशनल हेराल्ड मामले (National Herald Case) में प्रवर्तन निदेशालय (ED) द्वारा 12 स्थानों पर जारी छापेमारी के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं (Congress Workers Protest) ने दिल्ली में हेराल्ड हाउस ( Herald House) के बाहर विरोध प्रदर्शन किया। उल्लेखनीय है कि, इस मामले में कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी से पूछताछ की जा चुकी है। उनके पूछताछ के बाद आज ईडी ने मनी लॉन्डरिंग मामले की जांच के तहत कांग्रेस के स्वामित्व वाले ‘नेशनल हेराल्ड’ समाचार पत्र के मुख्यालय सहित यहां 12 स्थानों पर मंगलवार को छापा मारा। आज ED के अधिकारियों ने मध्य दिल्ली में आईटीओ पर बहादुर शाह जफर मार्ग स्थित ‘हेराल्ड हाउस’ कार्यालय पर भी छापा मारा। इसका पता समाचार पत्र को प्रकाशित करने वाले ‘एसोसिएटेड जर्नल्स लिमिटेड’ के नाम पर पंजीकृत है।
नटिनॉल हेराल्ड मामले को लेकर ईडी ने पहली बार सोनिया गांधी से बीते 21 जुलाई को 3 घंटे पूछताछ की थी। इसके बाद ED ने उन्हें बीते 26 जुलाई को बुलाया और फिर 6 घंटे तक सवाल किए। फिर बीते हफ्ते बुधवार को ईडी ने सोनिया को पूछताछ के लिए बुलाया था, यहां एजेंसी ने उनसे तब 3 घंटे पूछताछ की थी। इस प्रकार कुल 12 घंटे हुई पूछताछ के दौरान उनसे 100 से ज्यादा सवाल किए गए थे।
गौरतलब है कि, इस मामले की बात करें वर्ष 1937 में स्थापित नेशनल हेराल्ड अखबार प्रकाशित करने वाली कंपनी एजेएल को घाटे से उबारने के लिए कांग्रेस ने करीब 90 करोड़ का एक बड़ा कर्ज दिया था। बाद में इस कर्ज के एवज में एजेएल ने अपने 99% शेयर ‘यंग इंडियन’ कंपनी को दे दिए थे। ख़बरों के मुताबिक ‘यंग इंडियन कंपनी’ में सोनिया गांधी और राहुल गांधी के अब 38–38% शेयर हैं। इसी मामले में ही ED द्वारा ‘यंग इंडियन’ को मिले एजेएल के शेयर समेत ‘यंग इंडियन’ के खाते में आए पैसों की भी सघन जांच भी हो रही है। वहीं अब इसी मामले के तहत ED ने नेशनल हेराल्ड के दफ्तर पर एक छापेमारी की है।