बढ़ते महिला अपराध पर कांग्रेस का मौन व्रत, रक्षाबंधन पर उत्तराखंड की बहन-बेटियों की सुरक्षा का लिया संकल्प
![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2024/08/2024_8image_23_57_41541860412-ll.jpg)
नई दिल्ली: कांग्रेस ने उत्तराखंड में महिलाओं के खिलाफ बढ़ते अपराधों को लेकर राज्य की भाजपा सरकार और राज्य पुलिस की आलोचना करते हुए सोमवार को प्रदर्शन कर मौन व्रत किया। उत्तराखंड विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य के नेतृत्व में जहां कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने हल्द्वानी के अंबेडकर पार्क में मौन उपवास रखा, वहीं प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा ने अल्मोड़ा जिले के रानीखेत में गांधी पार्क में मौन व्रत रखकर रोष जताया। इससे पहले, आर्य ने अपने एक बयान में कहा कि उत्तराखंड में महिलाओं के साथ दुष्कर्म और उनकी हत्या की घटनाओं में हुई बढ़ोत्तरी से साफ है कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) शासित प्रदेश में वे कितनी असुरक्षित हैं।
आर्य ने कहा, ”उधमसिंह नगर जिले में रुद्रपुर की एक नर्स से कथित दुष्कर्म और उसकी हत्या तथा उसके एक सप्ताह बाद ही राजधानी में आईएसबीटी पर एक बस के अंदर एक किशोरी से दुष्कर्म की घटना दिखाती है कि प्रदेश में महिलाएं कितनी असुरक्षित हो गयी हैं।” आर्य ने कहा कि राज्य की पुलिस गहरी नींद में है और अपराधियों को उनका कोई भय नहीं है। उन्होंने कहा, ”राज्य सरकार महिलाओं को सुरक्षा देने की अपनी जिम्मेदारी में विफल रही है।”
कांग्रेस नेताओं के आरोपों का खंडन करते हुए भाजपा की प्रदेश इकाई के मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने कहा कि विपक्ष द्वारा उठाई गयी हर घटना में राज्य सरकार ने त्वरित कार्रवाई की है। चौहान ने कहा, ”राज्य सरकार ने हर मामले में त्वरित कार्रवाई की है जबकि अन्य राज्यों में गैर भाजपा सरकारों का इस संबंध में ट्रैक रिकार्ड अच्छा नहीं है।” उन्होंने कहा कि देहरादून आईएसबीटी में हुई घटना में पांच व्यक्तियों को गिरफ्तार किया जा चुका है जबकि उधमसिंह नगर जिले की नर्स से हुए कथित दुष्कर्म और हत्या के मामले में भी आरोपी को पकड़ कर सलाखों के पीछे भेजा जा चुका है।