महंगाई के खिलाफ कांग्रेस का शनिवार को आधे दिन का बंद, नागरिकों से समर्थन मांगा
रतलाम, 19 फरवरी, दस्तक टाइम्स : पेट्रोल-डीजल एवं गैस सिलेंडरों के दामों में वृद्धि व बढ़ती महंगाई को लेकर शनिवार, 20 फरवरी को 2 बजे तक रतलाम बंद का आह्वान कांग्रेस द्वारा किया गया है । प्रदेश कांग्रेस के आह्वान पर प्रदेश महासचिव प्रभु राठौड़, कांग्रेस कार्यवाहक अध्यक्ष शांतिलाल वर्मा एवं पूर्व शहर कांग्रेस अध्यक्ष राकेश झालानी, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष कमुद्दीन कछवाहा समस्त नेताओं के नेतृत्व में शहर सराय, आबकारी चौराहा, धानमंडी, गणेश देवड़ी, बजाज खाना, तोपखाना में रतलाम बंद को लेकर समर्थन मांगा गया।
इस अवसर पर क्षेत्र के व्यापारियों एवं आम जनता की ठेले वाले सब्जी बेचने की पीड़ा साफ नजर आई। व्यापारी साथियों का तो यह तक कहना है कि इस महंगाई ने हर आदमी को परेशान कर रखा है। जनता ने सोचा था कि अच्छे दिन आएंगे, लेकिन इससे बुरे दिन हमने कभी नहीं देखे । आज 850 रुपये की गैस की टंकी हो गई है, पेट्रोल 100 रुपये लीटर, खाने का तेल 150 और दाल 125 रुपये किलो हो गई है।नगर निगम में संपत्ति कर 300 गुना कर दिया, मकान की परमिशन का मलवा टैक्स 10 गुना बढ़ा दिया, पानी के नल के पैसे 150 रुपये कर दिए।
कांग्रेस कार्यकर्ता शहर प्रवक्ता सुजीत उपाध्याय, पूर्व पार्षद चंद्र प्रकाश पुरोहित, पूर्व पार्षद साबिर भाई, कांग्रेस आईटी सेल अध्यक्ष हिम्मत जैथवार, प्रदीप पप्पू राठौर, दिलीप टांक लाखन टंक, यंग ब्रिगेड सेवादल अध्यक्ष धर्मेंद्र शर्मा जी उपाध्यक्ष रवि वर्मा मकबूल कुरैशी मुन्ना भाई युसूफ भाई रश्मि सिंह महोलिया शिल्पा सिसोदिया कांग्रेस आईटी सेल उपाध्यक्ष रोहित मीणा दीपेश व्यास सुरेश राठौर व अन्य कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अपील की है कि प्रदेश कांग्रेस के आवाहन पर नागरिक बंधु मिलकर 20 फरवरी को दिन में 2:00 बजे तक अपना कारोबार बंद रख कर सफल बनाना है।
- देशदुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें http://dastaktimes.org/ के साथ।
- फेसबुकपर फॉलों करने के लिए : https://www.facebook.com/dastak.times.9
- ट्विटरपर फॉलों करने के लिए : https://twitter.com/TimesDastak
- साथही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़–वीडियो’ आप देख सकते हैं।
- youtube चैनलके लिए:https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos