रसोई गैस के दाम व किसान मसलों को लेकर कांग्रेस का हल्ला बोल
भोपाल : मध्य प्रदेश में कांग्रेस का पेट्रोल- डीजल की मूल्यवृद्धि, रसोई गैस सिलेंडर के दामों में वृद्धि, किसान विरोधी काले कानूनों के विरोध और किसानों के समर्थन में एक साथ हल्ला बोल आज होने जा रहा है।
प्रदेश भर में ठीक दोपहर 12 बजे जिला व ब्लॉक स्तर पर कांग्रेस का यह धरना शुरू हो जाएगा। राजधानी भोपाल में यह धरना रोशनपुरा चौराहे पर होगा। इसी प्रकार से सभी जिला केंद्रों व ब्लॉक में मुख्य चौराहों पर इस धरने का आज आयोजन हो रहा है ।
विरोध दिवस मनाया जाना है
उल्लेखनीय है कि उक्त धरना प्रदेश संगठन प्रभारी चंद्रप्रभाष शेखर के सभी जिला अध्यक्षों को निर्देश जारी करने के बाद आयोजित किया जा रहा है । इसमें कहा है कि पेट्रोल- डीजल की मूल्यवृद्धि, रसोई गैस सिलेंडर के दामों में वृद्धि, किसान विरोधी काले कानूनों के विरोध और किसानों के समर्थन में यह विरोध दिवस मनाया जाना है।
यह भी पढ़े:- कोलकाता में बोले अमित शाह, स्वामी जी के आदर्श आज भी प्रेरणा देते हैं
वहीं, प्रदेश संगठन प्रभारी चंद्रप्रभाष शेखर की ओर से बताया गया कि भाजपा की केंद्र सरकार किसान विरोधी है। उन्होंने मप्र के आकड़ों का जिक्र करते हुए कहा है कि पिछले छह माह में 267 मंडियों में से 47 मंडी बंद हो चुकी हैं। प्रदेश में गेहूं का समर्थन मूल्य 1975 रुपए है, लेकिन समर्थन मूल्य पर खरीदी नहीं हो रही है। उनका कहना है कि समर्थन मूल्य पर अनाज खरीदी की जो बातें सरकार की ओर से कही जा रहीं हैं उनमें सच्चाई नहीं, ये बातें खोखली हैं ।
देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहेंwww.dastaktimes.org के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए https://www.facebook.com/dastak.times.9 और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें। साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़ वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनल https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos पर। तो फिर बने रहिये www.dastaktimes.org के साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।