गृह मंत्री अमित शाह की विवादित टिप्पणी के विरोध में कांग्रेस का मौन प्रदर्शन
बुरहानपुर : बाबा साहब अंबेडकर के खिलाफ गृह मंत्री अमित शाह की कथित विवादित टिप्पणी के विरोध में देशभर में आंदोलन तेज हो गया है। इसी कड़ी में बुरहानपुर में जिला कांग्रेस कमेटी ने कांग्रेस जिला अध्यक्ष रिंकू टॉक के नेतृत्व में मौन धरना देकर विरोध प्रदर्शन किया। कार्यकर्ताओं ने बाबा साहब अंबेडकर की प्रतिमा के सामने मुंह पर काली पट्टी बांधकर शांतिपूर्ण तरीके से अपनी नाराजगी जाहिर की।
धरने के बाद अंबेडकरजी की प्रतिमा से एक मौन रैली निकाली गई, जो एसडीएम कार्यालय तक पहुंची। वहां कांग्रेस नेताओं ने राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन सौंपकर गृह मंत्री अमित शाह के इस्तीफे की मांग की। कांग्रेस कार्यकर्ताओं का कहना था कि इस तरह की टिप्पणी संविधान और बाबा साहब के विचारों का अपमान है। उन्होंने गृह मंत्री पर कार्रवाई की मांग करते हुए आंदोलन तेज करने की चेतावनी दी।