कोनोर मैकग्रेगर हुए अधिक कमाई वाले एथलीट, जानें अन्य प्लेयर्स का हाल
स्पोर्ट्स डेस्क : आयरलैंड के दिग्गज मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स फाइटर कोनोर मैकग्रेगर फोर्ब्स द्वारा जारी दुनिया के 10 अमीर एथलीट्स में अधिक कमाई करने वाले एथलीट हैं. पिछले वर्ष 16वें पायदान पर रहे कोनोर मैकग्रेगर इस वर्ष सबसे ज्यादा सैलरी पाने वाले प्लेयर थे.
फोर्ब्स के अनुसार, कोनोर मैकग्रेगर की कमाई 1325 करोड़ रुपये है. उनके बाद मेसी का नंबर है. मेसी की कमाई 130 मिलियन डॉलर है. मैकग्रेगर की कमाई से 50 मिलियन डॉलर कम है. रोनाल्डो की कमाई 120 मिलियन डॉलर है. इस सूची में सात बार के एफ-1 वर्ल्ड विजेता लुईस हैमिल्टन भी हैं.
कोनोर मैकग्रेगर ने दिग्गज फुटबॉलर लियोनल मेसी, क्रिस्टियानो रोनाल्डो और स्टार टेनिस प्लेयर्स की लिस्ट में रोजर फेडरर को पीछे छोड़ा. ये पहला अवसर है जब मैकग्रेगर फोर्ब्स की सूची में टॉप पर है.
मैकग्रेगर ने 158 मिलियन डॉलर ( करीब 1162.68 करोड़) विज्ञापन और व्हिस्की ब्रांड से कमाए. अर्जेंटीना से मेसी पिछले वर्ष तीसरे स्थान पर थे. इस बार उन्होंने रोनाल्डो को पीछे छोड़ा है.
रोनाल्डो ने बुधवार को ही युवेंटस के लिए अपना 100वां गोल दागा है. रोनाल्डो ने 120 मिलियन डॉलर में से 50 मिलियन डॉलर विज्ञापन से हासिल किए.
दो बार के यूएफसी विजेता मैकग्रेगर फोर्ब्स की वार्षिक सूची के अनुसार वर्ष 2020 में 100 मिलियन से ज्यादा कमाई करने वाले चार प्लेयर्स में से एक हैं.
कोनोर मैकग्रेगर ने फोर्ब्स की 10 अमीर लोगों की सूची में दूसरी बार जगह बनाई. वर्ष 2018 में वो चौथे स्थान पर थे. ब्राजील के फुटबॉलर नेमार भी इस सूची में शामिल है.
- देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें dastaktimes.org के साथ।
- फेसबुक पर फॉलों करने के लिए : https://www.facebook.com/dastak.times.9
- ट्विटर पर पर फॉलों करने के लिए : https://twitter.com/TimesDastak
- साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़–वीडियो’ आप देख सकते हैं।
- youtube चैनल के लिए : https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos