बस्ती में सामुदायिक शौचालय तथा पंचायत भवनों का निर्माण 25 तक होगा पूरा
बस्ती : जिले में 1180 सामुदायिक शौचालय तथा 758 पंचायत भवनों का निर्माण 25 अक्टूबर तक पूरा कर लिया जायेगा। जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन आज यहां कहा कि सामुदायिक शौचालय तथा पंचायत भवनों का निर्माण 25 अक्टूबर तक पूरा कराने का निर्देश अधिकारियो को दे दिया गया है। अभी 1219 ग्राम पंचायत में से 39 में सामुदायिक शौचालय बने हैं।
1180 लक्ष्य के सापेक्ष 1063 नींव स्तर, 573 दीवार स्तर तथा 360 का छत स्तर तक निर्माण हो गया है। उन्होंने कहा कि पंचायत भवन निर्माण 758 ग्राम में बनाने का लक्ष्य है। इसमें से 693 नींव, 345 दीवार तथा 144 छत स्तर तक बन गया है जबकि छह पंचायत भवन पूर्ण हो गए हैं।
देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें www.dastaktimes.org के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए https://www.facebook.com/dastak.times.9 और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें।
साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनल https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos पर। तो फिर बने रहिये www.dastaktimes.org के साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।