15 अप्रैल से शुरू हो जाएगा कंस्ट्रक्शन का काम
लखनऊ : उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या ने आज राजधानी लखनऊ के विश्वेश्वरैया सभागार में निर्माण सम्बन्धी विभागों के मंत्रियों की कमेटी और अधिकारियों के साथ एक बैठक की। इस बैठक के बाद घोषित लॉकडाउन के बीच कोरोना संकट से बाहर आने के लिए उत्तर प्रदेश की सरकार ने लोगों को एक राहत की खबर दी है। तय हुआ कि 15 अप्रैल से कंस्ट्रक्शन का काम शुरू हो जाएगा। इस दौरान ये जानकारी भी सामने आयी कि निर्माण कार्यों की इन साइट पर औसतन 40 फीसदी मजदूर अभीतक मौजूद हैं।
लखनऊ में उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि 15 अप्रैल से उत्तर प्रदेश में कंस्ट्रक्शन का काम शुरू होगा। इस दौरान लॉकडाउन के सभी नियमों का पालन किया जाएगा। इससे पहले किये गए एक निर्णय के तहत सीएम योगी आदित्यनाथ ने लॉकडाउन बढ़ाने का फैसला केंद्र सरकार पर छोड़ दिया है, लेकिन अपनी तरफ से 15 अप्रैल से कुछ रियायतों का ऐलान कर दिया था।
योगी आदित्यनाथ ने रविवार को अपने सिपहसालारों के साथ मंथन किया था कि देश में 21 दिन के संपूर्ण लॉकडाउन के बाद 14 अप्रैल से प्रदेश में कोरोना के खिलाफ जंग का तौर तरीका कैसा होगा? इसके बाद ही कुछ रियायतों का ऐलान किया गया।
संक्रमण रोकने के साथ ठप पडी अर्थव्यवस्था को रफ़्तार देने की कवायद
यूपी मे 15 अप्रैल से ऑनलाइन रेस्टोरेंट खुलेंगे। 15 अप्रैल से रेस्टोरेंट से होम डिलिवरी सेवा शुरू होगी। 15 अप्रैल से ऑनलाइन रजिस्ट्री शुरू होगी। निर्माण, शिक्षा, कृषि संबंधित कामकाज पर फैसले के लिए अलग-अलग कमेटियों का गठन किया गया। लॉकडाउन बढ़ाने पर केंद्र सरकार के आदेश के हिसाब से फैसला लिया जाएगा। दरअसल, बाकी राज्यों की तरह यूपी के सामने भी कोरोना संक्रमण को रोकने के साथ-साथ ठप पड़ी अर्थव्यवस्था को फिर से रफ्तार देने की दोहरी चुनौती है।