जीवनशैलीस्वास्थ्य

महिलाओं के लिए खतरनाक साबित हो सकता हैं एलोवेरा का सेवन

नई दिल्ली ; अक्सर चेहरे को निखारने के लिए लोग एलोवेरा का ही इस्तेमाल करते हैं। इसके अनेक फायदे है मगर क्या कभी आपने इसके साइड इफेक्ट के बारे में सोचा है। एलोवेरा का उपयोग सामान्य तौर पर मुहांसो, ड्राई स्किन, स्ट्रेच मार्क्स, जलने पर या फिर चेहरे के दाग धब्बों को दूर करने के लिए किया जाता है।
हो सकते है ये नुकसान:

यदि एलोवेरा का जरूरत से अधिक या गलत तरीके से इस्तेमाल किया जाता है तो इससे शरीर का पोटैशियम स्तर घट जाता है, जिससे दिल की धड़कन अनियमित हो जाती है।

इसके अधिक सेवन से डायरिया भी हो सकता है। एलोवेरा में लैक्सेटिव एंथ्राक्विनोन आदि तत्व मौजूद होते है, जिस कारण डायरिया हो जाता है।

गर्भवती स्त्री के एलोवेरा के सेवन से गर्भपात की संभावना बढ़ जाती है। एलोवेरा में मौजूद लैक्सेटिव बॉडी में दवाओं को अवशोषित होने से भी रोक सकता है।

Related Articles

Back to top button