स्पोर्ट्स

समकालीन दिग्गज धावक मिल्खा सिंह व उनकी वाइफ में कोरोना के लक्षण हो रहे कम

स्पोर्ट्स डेस्क : हाल ही में कोरोना पॉजिटिव हुए भारत के महान धावक मिल्खा सिंह व उनकी वाइफ निर्मल कौर ठीक हो रहे है और उनकी हालात स्थिर कही जा रही है.

मिल्खा सिंह व उनकी पत्नी (भारतीय महिला वॉलीबॉल टीम का नेतृत्व कर चुकी) का मोहाली स्थित फोर्टिस हॉस्पिटल में इलाज हो रहा है. उनके गोल्फर बेटे जीव मिल्खा सिंह को जल्द ही दोनों के हॉस्पिटल से डिस्चार्ज होने की उम्मीद है.

हॉस्पिटल से मिले ताजा अपडेट के मुताबिक उनकी हालत स्थिर है और उनके लक्षण भी कम हो रहे हैं. हॉस्पिटल ने अपने बुलेटिन में बोला कि, मिल्खा सिंह व उनकी वाइफ की हालत स्थिर है और उनके लक्षण भी कम हो रहे हैं और उनकी भूख में भी सुधार हुआ है.

इससे पहले हॉस्पिटल ने बोला था कि उनका कोरोना निमोनिया का इलाज हो रहा था लेकिन ताजा अपडेट में बोला कि दोनों की हालत स्थिर है.

मिल्खा सिंह (91 वर्ष) को सोमवार को हॉस्पिटल में एडमिट किया गया था और उनकी 82 वर्षीय वाइफ को बुधवार को कोरोना पॉजिटिव निकलने के बाद एडमिट किया गया था.

जीव ने बोला कि उनके माता-पिता की हालत स्थिर है और उन्होंने बोला कि उनकी बड़ी बहन मोना मिल्खा सिंह दो दिन पहले यहां आई है जो अमेरिका में डॉक्टर हैं.

जीव के अनुसार, पिछले कुछ दिन काफी मुश्किल रहे मेरे माता-पिता को कृत्रिम आक्सीजन दी जा रही है लेकिन उनकी हालत स्थिर है. निर्मल कौर पहले निगेटिव निकली थी जब मिल्खा सिंह के परिवार के अन्य मेंबर्स की वायरस के लिये जांच की गयी थी.

  1. देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें dastaktimes.org के साथ।
  2. फेसबुक पर फॉलों करने के लिए : https://www.facebook.com/dastak.times.9
  3. ट्विटर पर पर फॉलों करने के लिए : https://twitter.com/TimesDastak
  4. साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़–वीडियो’ आप देख सकते हैं।
  5. youtube चैनल के लिए : https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos

Related Articles

Back to top button