राजस्थानराज्य

भारी बारिश का सिलसिला जारी… 26-27-28-29 जून तक बरसेंगे बादल, IMD ने किया अलर्ट

जयपुर: राजस्थान के पूर्वी भागों में मानसून ने ज़ोरदार दस्तक दी है। मौसम विभाग के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, बीते 24 घंटे में सबसे अधिक बारिश बांसवाड़ा के सल्लोपट में 190 मिलीमीटर दर्ज की गई। राज्य के कई इलाकों में गरज के साथ तेज बारिश का दौर जारी है, जो अगले सप्ताह तक बरकरार रहने का अनुमान है।

मौसम विभाग ने बताया कि बुधवार सुबह तक पूर्वी राजस्थान के कई हिस्सों में भारी से अतिभारी बारिश दर्ज की गई, जबकि पश्चिमी राजस्थान में भी बादल छाए रहे। मंगलवार को गंगानगर में अधिकतम तापमान 42.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ, जो राज्य में अभी भी गर्मी की मार दर्शाता है।

आगामी दिनों में राज्य के पूर्वी और पश्चिमी दोनों हिस्सों में बारिश की गतिविधियां सक्रिय रहेंगी। खासकर बीकानेर और जोधपुर संभाग में 26 से 29 जून के बीच भारी बारिश की संभावना है, जिसके चलते संभागवासियों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है।

मौसम विभाग ने कहा कि मानसून की यह सक्रियता किसानों और स्थानीय निवासियों के लिए राहत का कारण बनेगी, लेकिन कहीं-कहीं अतिवृष्टि के कारण जलभराव की स्थिति बन सकती है, इसलिए आवश्यक सावधानी बरतनी होगी।

Related Articles

Back to top button