उत्तर प्रदेशलखनऊ

ग्राम रोजगार सेवकों के अन्नदान का सिलसिला जारी

बाराबंकी: ग्राम रोजगार सेवक संगठन की ओर से कोरोनो वायरस (कोविड 19) की महामारी में गरीबों को भोजन उपलब्ध करा रही संस्था बाबा केदारनाथ सेवा समिति को खाद्यान्न उपलब्ध कराया गया।

ग्राम रोजगार सेवक संगठन के महामंत्री दिलीप यादव ने बताया कि इससे पूर्व में भी जिलाधिकारी बाराबंकी के माध्यम से सहायता उपलब्ध कराई गई है ।

उसी क्रम में आज विकासखंड हरख,त्रिवेदीगंज व हैदरगढ़ की ओर से लगभग 10 कुंतल खाद्यरसद सामग्री मुख्यविकास अधिकारी मेधा रूपम के माध्यम से समिति के अध्यक्ष राजेन्द्र वर्मा व सदस्य शिव कुमार यादव को सौंपी गयी।

बाबा केदारनाथ सेवा समिति के अध्यक्ष राजेन्द्र वर्मा ने बताया कि सभी के सहयोग से रसोई संचालित की जा रही है।कोरोनो महामारी के कारण कोई भूखा न रहे हम सबका यही प्रयास है।

इस अवसर पर संगठन जिला अध्यक्ष आकाश त्रिपाठी, जिलामहामंत्री दिलीप यादव, ब्लाक अध्यक्ष त्रिवेदीगंज रामसजीवन यादव, हरख अध्यक्ष मानधाता सिंह, शिवपाल यादव, हैदरगढ़ अध्यक्ष दिलदार,महामंत्री अवधेश सिंह, जितेंद्र कुमार समेत कई पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button